दिनांक 30.12.2024 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार ललितपुर में राश्ट्रीय जल वायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम (एन0पी0सी0सी0एच0एच0) का एक दिवसीय प्रषिक्षण आयोजित किया गया। प्रषिक्षण के दौरान मानव स्वास्थ्य पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव पर चर्चा हुई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 इम्तियाज अहमद ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देष्य स्वास्थ्य कर्मियों को जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न स्वास्थ्य चुनौतियों के प्रति जागरूक करना और उन्हे संदर्भ में समुदाय में जागरूकता फैलाने के लिये सक्षम बनाना हैं। नोडल अधिकारी एन0पी0सी0सी0एच0एच0 डा0 आर0एन0 सोनी जल वायु परिवर्तन पूरी दुनिया के लिये बड़ा संकट हैं इससे न केवल धरती के तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है बल्कि मानव स्वास्थ्य पर भी गंभीर असर पड़ रहा हैं। महामारी रोग विषेशज्ञ डा0 देषराज सिंह दोहरे ने जलवायु परिवर्तन के कारण होने वाले स्वास्थ्य जाखिमो जैसे जल जनित रोग, बाढ़, सूखा आदि के संबंध में प्रतिभागियों को जानकारी दी। उन्होने बताया कि जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिये ठोस कार्ययोजना बनाने की आवष्यकता हैं। इसी क्रम में पब्लिक हैल्थ स्पेषलिस्ट डा0 सौरभ सक्सेना ने राश्ट्रीय जल वायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम (एन0पी0सी0सी0एच0एच0) की विस्तृत जानकारी देते हुये कहा कि जलवायु बदलावो की गति थामने के लिये गंभीर पहल जरूरी हैं। सभी लोगो के सहयोग से ही जलवायु बदलावों की गति को रोका जा सकता हैं। उन्होने जलवायु जनित रोगो से निपटने के लिये सभी चिकित्सा इकाईयों को तैयार रहने के लिये अनुरोध किया। बैठक के दौरान जिला चिकित्सालय एवं विभिन्न ब्लॉको से आये चिकित्सक, फार्मासिस्ट, स्टॉफ नर्स, बी0पी0एम0, बी0सी0पी0एम0, ए0आर0ओ0 तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
चीफ़ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand