बैठक में आठ करोड़ की उधार गृहण क्षमता पास
ललितपुर। रविवार को बांसी वीपैक्स सहकारी समिति के वार्षिक अधिवेशन में समिति की आय व्यय पर विचार के साथ समिति की 8 करोड़ की उधार गृहण क्षमता पास की गई। समिति परिसर में समिति अध्यक्ष शशिप्रभा सुदामा दुबे की अध्यक्षता में बांसी वीपैक्स सहकारी समिति के वार्षिक अधिवेशन में पिछली कार्यवाही की पुष्टि के बाद समिति के आय व्यय पर विचार करते हुए समिति की 8 करोड़ की उधारी ग्रहण की क्षमता पास की गई। समिति के विकास और किसानों के हित में हर संभव कार्य करने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श हुआ। इस दौरान भाजपा उपाध्यक्ष हरीसिंह बुन्देला, बैंक डायरेक्टर बद्री प्रसाद दुबे, लक्ष्मी शंकर गोस्वामी, संतोष कुमार शर्मा,बलराम सिंह गौर, सुरेश यादव, डा. श्रीपत सहाय, राजाराम सेन, भगवान सिंह यादव, रामेश्वर यादव सहित अनेक किसान मौजूद रहे। संचालन और आभार प्रबंध निदेशक इन्द्रपाल सिंह बुन्देला द्वारा किया गया।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand