ललितपुरशिक्षण संस्थान

दिव्यांग बच्चो को मिले उपकरण, चेहरे पर छाई मुस्कान

ललितपुर : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह के निर्देशन मे व जिला समंवयक सुजीत कुमार की अध्यक्षता में राजकीय आदर्श विद्यालय मे एलिमको कानपुर के सहयोग से चिंहित दिव्यांग बच्चो को उपकरण वितरित किये गए।मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा दिव्यांग बच्चो को उपकरण वितरण किए गए | इस मौके पर रणवीर सिंह ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को इन आधुनिक उपकरणों से रहन सहन में काफी बदलाव एवं सुविधा होगी । और सभी अभिभावको को प्रेरित किया कि जो भी उपकरण बच्चो को दिये गए हैं इनका सही उपयोग करायें। प्रतिदिन दिव्यांग बच्चो को विद्यालय अवश्य भेजे।और कार्यक्रम में मौजूद कानपुर एलिम्को से विशेषज्ञ अमित कुमार, सतेन्द्र कुमार, रवि कुमार, द्वारा बच्चों को उपकरण के लाभ एवं रख रखाव की जानकारी दी गई है | कार्यक्रम में 100 बच्चों को उपकरण प्रदान किए गए | जिसमें ब्रेल किट, एम आर किट, ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, क्लच एल्बो, कान की मशीन, रोलेटर, कैलिपर्स, स्मार्ट केन, CP चेयर आदि उपकरण वितरण किए गए हैं | इस मौके पर रणवीर सिंह, जिला समंवयक समेकित शिक्षा सुजीत कुमार,विशेष शिक्षक शिवकुमार मौर्य, पुनीत कुमार, मदन मोहन राज आदि एवं समस्त विद्यालय परिवार मौजूद रहा है | आभार जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुजीत कुमार मौर्य, ने व्यक्त किया |

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button