शहर की मलिन बस्तियों में डोर टू डोर जीरो पावर्टी सर्वे कराने के दिए निर्देश नगर क्षेत्र में कुआं एवं बाबड़ी का चिन्हांकन कर उनके जीर्णोद्धार एवं विकास हेतु कार्ययोजना तैयार कर प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश शीतलहर से बचाव के साथ मलिन बस्तियों में सरकारी योजनाओं के आच्छादन हेतु जिलाधिकारी ने की बैठक
ललितपुर। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी द्वारा जूम मीटिंग के माध्यम से जनपद की नगर निकायों में शीतलहर के दृष्टिगत जनसामान्य को अलाव एवं रैनबसेरा की सुविधायें मुहैया कराने एवं मलिन बस्ती में निवासरत परिवारों को शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाये जाने के उद्देश्य से सर्वे कराये जाने हेतु बैठक की गयी। ईओ दिनेश विश्वकर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि निराश्रित बेसहारा व्यक्तियों को शीतलहर से बचाव हेतु नगर ललितपुर में 14 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है तथा 03 रैन बसेरा व 01 वी.वी.आई.पी. 100 बेड वाला आश्रय स्थल संचालित है, जिसमें प्रतिदिन लगभग 20-25 लोग रह रहे है। इसी प्रकार नगर पंचायत तालबेहट में 07 स्थानों पर अलाव व 01 रैन बसेरा, नगर पंचायत महरौनी में 11 स्थानों पर अलाव एवं 01 रैन बसेरा एवं नगर पंचायत पाली में 42 स्थानों पर अलाव व 01 रैनबसेरा संचालित है। बैठक में ऑनलाइन टैक्स भुगतान की समीक्षा की गयी, जिसमें ईओ द्वारा ऑनलाइन टैक्स जमा कराये जाने की बात बतायी गयी, शेष नगर पंचायतों में ऑनलाइन टैक्स जमा कराये जाने की कार्यवाही प्रगति पर है। जिलाधिकारी द्वारा नगर क्षेत्र में कुआं एवं बाबड़ी का चिन्हांकन कर उनके जीर्णोद्धार एवं विकास हेतु कार्ययोजना तैयार कर प्रस्ताव उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा नगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित मलिन बस्तियों में निवासरत परिवारों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाये जाने के उद्देश्य से नगर निकाय एवं डूडा विभाग को संयुक्त रूप से उक्त परिवारों का डोर-टू-डोर सर्वे किये जाने के निर्देश दिये गये। एक वार्ड का सर्वे कार्य पूर्ण होने पर उक्त सर्वे कार्य की पुष्टि वार्ड में चौपाल आयोजित कर की जायेगी। तदोरान्त दूसरे वार्ड का सर्वे कार्य प्रारम्भ किया जायेगा ताकि शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुँच सके। बैठक में ईओ दिनेश विश्वकर्मा, परियोजना प्रबंधक डूडा, जेई आशीष दूरबार एवं विशाल, कर निर्धारण अधिकारी नपा राजेंद्र प्रसाद आदि मौजूद रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand