महरौनी
सांझ जैन ने सीए परीक्षा में पायी सफलता,
महरौनी,ललितपुर-
महरौनी नगर के निवासी सत्येंद्र जैन सिंघई बाबा एवं छाया जैन सिंघई की सुपुत्री कुं सांझ जैन ने अपनी मेहनत, लगन एवं अथक प्रयास से सीए से सम्बंधित सभी परीक्षाओ को उत्तीर्ण कर सफलता प्राप्त की।सांझ जैन ने घर पर रहकर ओनलाइन तैयारी की थी और सीए के सभी पेपर में सफलता प्राप्त की। सांझ जैन की इस उपलब्धि पर परिजनों में हर्ष व्याप्त है, वहीं बिटिया की सफलता पर शोसल मीडिया पर आत्मिजनों ने शुभकामनाएं प्रेषित की। इसी क्रम में दिगम्बर जैन पंचायत समिति, श्री यशोदय तीर्थ कमेटी, श्री सर्वतोभद्र जैन सौशल ग्रुप, श्री यशोदय सुधासागर महिला मंडल द्वारा अपनी आत्मीय शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand