*मुख्य मार्ग पर टेंट लगा पटरी पर किया कब्जा*
महरौनी, ललितपुर-
विगत दिनों महरौनी नगर पंचायत द्वारा अभियान चलाकर नगर को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया, परंतु इंदिरा चौराहा के नजदीक नाराहट रोड पर एक दुकानदार द्वारा विगत कुछ दिनों से मुख्य मार्ग पर ही टेंट लगाकर सड़क की पटरी को घेर लिया गया, ओर टेंट में दुकान संचालन कर रहा है, दुकानदार द्वारा सड़क किनारे टेंट लगाकर अवैध कब्जा नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है,
शासन प्रशासन द्वारा प्रतिवर्ष अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर नगर को अवैध कब्जा से मुक्त कराने के लिए स्थानीय स्तर पर अभियान चलाया जाता है, विगत दिनों नगर पंचायत महरौनी द्वारा भी नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था, जिसके लिए नगर पंचायत द्वारा पूर्व में ही सूचना दे दी गई थी, परंतु उसके बावजूद भी नराहट रोड स्थित एक दुकानदार द्वारा सड़क किनारे टेंट लगाकर कपड़े की दुकान खोली गई, मुख्य सड़क पर टेंट लगाने से आसपास की दुकानदारों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं वाहनों को क्रॉसिंग करने में कठिनाई हो रही है, जबकि उक्त मार्ग पर ही अनेक विद्याकय भी संचालित होते है जिससे विद्यार्थियों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, आसपास के दुकानदार एवं मुहल्लावासियों ने मुख्य मार्ग को अतिक्रमण से मुक्त कराने की शासन प्रशासन से मांग की गई है l
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand