महरौनी,ललितपुर-
जिलाधिकारी अक्षय कुमार त्रिपाठी के दिशानिर्देश में उपजिलाधिकारी राजबहादुर सिंह एवं तहसीलदार तनवीर हसन ने नगर पंचायत द्वारा संचालित रैन बसेरा का औचक निरीक्षण कर रेन बसेरा में व्यवस्थाओ का जायजा लिया।
उपजिलाधिकारी ने उपस्थित कर्मचारी को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी यात्री या व्यक्ति को परेशानी न हो उसे साफ सुथरा कंबल और चादर उपलब्ध कराया जाये, पेयजल उपलब्ध कराया जाये, किसी भी व्यक्ति को कड़ाके की सर्दी में खुले आसमान के नीचे रात न गुजारनी पड़े उन्होंने कहा कि रैन बसेरा की व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने नियमित रूप से रैन बसेरे में सर्दी से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। वहीं साफ सफाई रखने के दिशानिर्देश दिये।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand
संवाददाता शैलेन्द्र नायक महरौनी