*बेतवा-केन नदी को जोड़कर बुंदेलखंड को दिया सबसे बड़ा उपहार – अनुराग शर्मा* *21 करोड़ 40 लाख से 23 किलोमीटर के तीन मार्गो का हुआ लोकार्पण,* *राज्य मंत्री एवं सांसद ने गिनाई सरकार की योजनाएं,*
महरौनी,ललितपुर-
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत गुरुवार को तहसील के अलग-अलग तीन मार्गों का लोकार्पण किया गया, महरौनी- नराहट मार्ग पर स्थित कुजान घाट के पास एक कार्यक्रम के दौरान कल 21 करोड़ 40 लाख रुपए की धनराशि से 23 किलोमीटर के अलग-अलग तीन मार्गों का लोकार्पण किया! राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ की अध्यक्षता एवं सदर विधायक रामरतन कुशवाहा के आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद अनुराग शर्मा ने अलग-अलग तीन मार्गों का लोकार्पण किया, जिनमे खिरिया भारंजू से सोजना मड़ावरा रोड वाया भोंडी कोरवास जिसकी लंबाई 6.365 किलोमीटर, डोगरा कलां से पारोल बाया पटना जिसकी लंबाई 7.230 किलोमीटर, कुजान घाट से बुदनी नाराहट वाया बारचोन जिसकी लंबाई 9.50 किलोमीटर है, इस प्रकार कुल 23 किलोमीटर की तीन सड़कों का लोकार्पण किया गया! लोकार्पण के दौरान क्षेत्रीय सांसद अनुराग शर्मा ने सरकार की उपलब्धियां के गिनाते हुए बताया कि पूर्व सरकार ने भ्रष्टाचार एवं गुंडागर्दी के दम पर सभी योजनाओं को ध्वस्त कर दिया था, परंतु वर्तमान में केंद्र में मोदी सरकार एवं उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने संपूर्ण प्रदेश से गुंडागर्दी को पूरी तरह से खत्म किया तो वही जनकल्याणकारी योजनाओं से गरीब एवं किसानों को मजबूत करने का कार्य किया है, बेतवा एवं केन नदी को जोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड को सबसे बड़ी सौगात दी है, तो वहीं सैदपुर फूड पार्क स्थापित कर क्षेत्र के विकास में बड़ी भूमिका निभाई जा रही है, वहीं राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों के बारे में विस्तृत वर्णन किया, वर्तमान में सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए राज्य मंत्री द्वारा युवाओं से शराब एवं नशा जैसे व्यसनों से दूर रहने का आह्वान किया l कार्यक्रम के दौरान सदर विधायक रामरतन कुशवाहा द्वारा वर्तमान सरकार द्वारा अब तक कराये गए कार्यों का उल्लेख किया, जिसमें बताया गया कि पूर्व सरकारें सभी योजनाओं को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा देती थी l
इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन , मुन्ना लाल जैन, प्रदीप चौबे, गंधर्व सिंह लोधी, अशोक रावत, अजय पटेरिया, दिग्विजय सिंह, रजऊ राजा,निखिल तिवारी, आशीष त्रिपाठी अस्सू पंडा, मनोहर पटेल, कौस्तुभ चौबे,अनुपम चौबे, मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पांडे, खंड विकास अधिकारी आजम अली पूर्व ब्लाक प्रमुख देवेंद्र सिंह, ग्राम विकास रत्नेश कुमारी, कुलदीप सिंह, धर्मेंद्र पाठक, अरविंद कौशिक, टीटू पटेरिया, सुनील वैद्य, संतोष रावत, राघवेन्द्र भौडेले, सौनू चौबे, उदयभान सिंह, हाकिम सिंह, रम्मी दीक्षित रामदेव तिवारी, धर्मेंद्र बिदुवा, भरत भौडेलै,राजीव बाजपेयी, जगदीश प्रधान, दीपू प्रधान के साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे! संचालन पंडित पंकज कवि ने किया तो वहीं मुख्य विकास अधिकारी कमलकांत पांडे ने सभी का आभार व्यक्त किया!
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand