ललितपुर। बुंदेलखंड के प्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र पावागिरि सहित तालबेहट के दोनों जैन मंदिरों में गुरुवार को जैन धर्म के 8वें तीर्थंकर चंद्रप्रभ स्वामी व 23वें तीर्थंकर पारसनाथ स्वामी का जन्म एवं तप कल्याणक धूमधाम से मनाया। सुबह मंदिरों में धर्माबिलंबियों की भारी भीड़ उमड़ी एवं अनिल जैन के नेतृत्व में अभिषेक शांतिधारा पूजन विधान किया। रात्रि में महाआरती एवं पालना झूला के कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने पुण्यार्जन किया। जिसमें प्रवीन कुमार, अजय अज्जू, राकेश जैन, मनोज कुमार, मेघराज जैन, चक्रेश कुमार, रीतेश कुमार, सुधीर चौधरी सहित सकल दिगम्बर जैन समाज का सहयोग रहा। वहीं पावागिरि सिद्ध क्षेत्र के मूलनायक चमत्कारी बाबा पारसनाथ स्वामी एवं चौबीसी के मूलनायक चंद्रप्रभ स्वामी के महामस्तिकभिषेक शांतिधारा महाआरती एवं पूजन विधान का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें आनंद जैन, सुशील मोदी पवा, सोहनलाल बगेरिया परिवार, स्वर्णिम सालगीया गोल्ड परिवार प्रतापगढ़, मनोज जैन ग्वालियर, सुभाषचंद जैन, अमित जैन कड़ेसरा, सुरेंद्र कुमार, अरविन्द जैन, सौरभ जैन आदि का सक्रिय सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन मंत्री जयकुमार जैन कंधारी एवं आभार व्यक्त उपाध्यक्ष विशाल जैन पवा ने किया।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand