ललितपुर रेलवे स्टेशन पर स्थित मालगोदाम को अन्यत्र स्थानान्तरित करने हेतू बु.वि. सेना ने सौंपा ज्ञापन
ललितपुर । बु. वि.सेना ने मण्डल रेल प्रबन्धक को संबोधित एक ज्ञापन आज बु.वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू को नेतृत्व में ललितपुर स्टेशन मास्टर को सौंपा ।
ज्ञापन में ललितपुर रेलवे स्टेशन पर स्थित मालगोदाम को अन्यत्र स्थानान्तरित करने मांग की गई है ।
ज्ञापन के माध्यम से बु. वि. सेना प्रमुख टीटू कपूर ने कहा कि ललितपुर स्टेशन पर मालगोदाम के स्थित होने के कारण ट्रकों का आवागमन बना रहता है जिसके कारण आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती है । जाम के कारण स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है । उन्होंने कहा कि यहां तक कि कभी-कभी यात्रियों की ट्रेन तक छूट जाती है ।
ज्ञापन में कहा गया है कि मालगोदाम के कारण वाहनों की रेलमपेल के कारण धूल का गुबार उड़ता रहता है जिस कारण लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है ।
बु. वि. सेना ने ज्ञापन के माध्यम से पुरजोर मांग की है कि ललितपुर स्टेशन जोकि अब जंक्शन बन चुका है और आगे आने वाले समय में यहां पर यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा होने वाला है । अत: इन सम्भावनाओं को देखते और लोगों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए मालगोदाम को अन्यत्र स्थापित किया जाना परम आवश्यक है ।
ज्ञापन पर महेन्द्र अग्निहोत्री , सुधेश नायक मनोज शर्मा , हरीश खन्ना , सिद्धार्थ शर्मा , राजकुमार कुशवाहा , अमरसिंह बुन्देला , विनोद साहू , कदीर खान , मनोज चतुर्वेदी रामगोपाल सोनी , गौरव विश्वकर्मा , संजू बिरथरे , बृजेश चतुर्वेदी , सुरेश बिरारी , मथुरा प्रसाद मिश्रा , परवेज पठान , इदरीश खान , बृजेन्द्र पारासर , टिंकू सोनी , संजू बुन्देला आदि के हस्ताक्षर हैं ।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand