तेरह घण्टे बाद नहर से बरामद हुये मासूम भाई-बहन के शव रविवार देर शाम खेलते समय नहर में गिरे थे दोनों
ललितपुर। जिले के ग्राम सिरसी में रविवार की शाम नहर किनारे खेलते समय गिरे भाई-बहन के शव सोमवार सुबह 13 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बरामद किए गए। घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना जखौरा क्षेत्र के ग्राम सिरसी निवासी महेंद्र वंशकार की 8 वर्षीय बेटी अंजली और 7 वर्षीय बेटा अरुष रविवार शाम करीब 5 बजे घर के सामने राजघाट एलआरसी नहर के पास खेल रहे थे। खेलते-खेलते दोनों नहर में गिर गए। पानी का तेज बहाव होने के कारण दोनों गहरे पानी में बह गए। कुछ बच्चों ने अंजली और अरुष को नहर में गिरते हुए देखा और तुरंत परिजनों को सूचना दी। परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और बच्चों की खोजबीन शुरू की। तेज बहाव के कारण बच्चों के काफी दूर तक बहने की आशंका जताई गई। पुलिस और गोताखोरों का रेस्क्यू ऑपरेशन घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष जखौरा राहुल राठौर पुलिस बल और गोताखोरों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। नहर को बंद करवाया गया और रातभर सर्च ऑपरेशन जारी रहा। आखिरकार सोमवार सुबह करीब 6 बजे बच्चों के शव घटना स्थल से 200 मीटर दूर पुलिया के पास पत्थरों में फंसे मिले। महेंद्र वंशकार के चार बच्चों में से दो की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मासूम बच्चों के शव देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रशासन ने हादसे को लेकर संवेदना व्यक्त की है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए नहर किनारे सुरक्षा उपायों पर ध्यान देने की बात कही है।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand