ललितपुरसामाजिक संगठन

गरीब असहाय लोगों के बीच किया गया कंबल का वितरण

ललितपुर। लायन्स क्लब ग्रेटर द्वारा रमपुरा (देवगण) में आदिवासी लोगों के बीच वस्त्र एवं कम्बल का वितरण किया गया। रमपुरा (देवगण) मुख्यालय से लगभग 30 किमी की दूरी पर घने जंगलों के बीच स्थित है। जो आज भी समाज की मुख्य धारा से कोसों दूर है। सरकार द्वारा जनता के लिए बहुत ही अच्छे कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है, हर वर्ग और व्यक्तियों के लिए अनेकों उत्थान के कार्यक्रम संचालित हो रहे है फिर भी वहां के ग्रामीण उन सुविधाओं से वंचित हैं।
जाखलौन नरेश प्रमेन्द्र सिंह बुंदेला (बिट्टू राजा) एवं उनके के पुत्र युवराज सिंह बुंदेला के सहयोग से, लायन्स क्लब ललितपुर ग्रेटर द्वारा, वहां के लोगों के लिए वस्त्र व कम्बलों का वितरण किया गया तथा बच्चों लिए बिस्कुट आदि का वितरण किया गया। लायन्स क्लब ललितपुर ग्रेटर के अध्यक्ष लायन्स डी एस विवेक एडवोकेट,सचिव लॉ दीपक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार मिश्रा, पीआरओ दलजीत सिंह, पूर्व अध्यक्ष लॉ कैलाश अग्रवाल, लॉ अनिल जैन रसिया, लॉ जितेन्द्र जैन मुच्छड़, लॉ जितेन्द्र अग्रवाल, लॉ चंचल जैन, लॉ रितेश सिंघई, लॉ प्रमेन्द्र सिंह बुंदेला, युवराज बुंदेला, लॉ सुनीता अग्रवाल, गायत्री अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, उपासना जैन, और वहां के प्रतिष्ठित लोगों के साथ ग्रामीण महिला, पुरुष और बच्चे आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button