ललितपुरललितपुर पुलिस

पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई: कबूतरा डेरा पर दबिश, बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद

दिनांक 23/12/24 को थाना कोतवाली ज़िला ललितपुरः पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने आज एक बड़ी कार्रवाई में कबूतरा डेरा चीरा पर दबिश दी। इस कार्रवाई में 3 पुरुष और 4 महिला अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। मौके से 500 लीटर अवैध शराब बरामद की गई, जबकि लगभग 30,000 लीटर लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय के नेतृत्व में यह कार्रवाई लंबे समय से अवैध शराब निर्माण और वितरण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।

प्रमुख बिंदुः

गिरफ्तारियांः 3 पुरुष और 4 महिलाएं।

बरामदगी: 500 लीटर अवैध शराब ।

नष्ट सामग्रीः 30,000 लीटर लहन ।

पुलिस ने बताया कि यह डेरा अवैध शराब के निर्माण और बिक्री का केंद्र बना हुआ था। आरोपियों से पूछताछ जारी है और इस गोरखधंधे में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

पुलिस प्रशासन ने इस प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाने की बात कही है। आबकारी विभाग ने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे अवैध गतिविधियों की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें।

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button