उत्तर प्रदेशकानपुर

रोटरी क्लब ऑफ न्यू कानपुर द्वारा खोले गए 12 इंटरेक्ट क्लबों का अधिष्ठापन समारोह हुआ संपन्न

कानपुर,(स्वप्निल तिवारी) रोटरी क्लब ऑफ न्यू कानपुर द्वारा खोले गए 12 इंटरेक्ट क्लबों का अधिष्ठापन समारोह सिविल लाइंस स्थित एक रेस्टोरेंट में संपन्न हुआ। जिसमें सभी 12 विद्यालयों के इंटरेक्ट क्लब के प्रेसिडेंट सेक्रेटरी और कोऑर्डिनेटर उपस्थित रहे। इस अवसर पर हमारे मुख्य अतिथि पी डी जी रोटेरियन चंद्र ऋषि रहे। क्लब अध्यक्ष रोटेरियन संगीता गुप्ता ने सभी आए हुए आगंतुकों का स्वागत किया एवं बताया कि रोटरी क्लब ऑफ न्यू कानपुर द्वारा अब तक 13 इंटरेक्ट क्लब खोलें जा चुके हैं इंटरएक्ट खोलने का उद्देश्य यह है कि हमारे बच्चों में नेतृत्व क्षमता विकसित करना,कौशल को बढ़ावा देना एवं सामाजिक गतिविधियों से अवगत कराना आदि हैं। उन्होंने बताया कि हमारे खोले हुए बी एन एस डी शिक्षा निकेतन बालिका इंटर कॉलेज ने डिस्ट्रिक्ट द्वारा दिए गए विभिन्न प्रोजेक्ट में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है एवं क्लब के मान को बढ़ाया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सभी नये 12 इंटरएक्ट क्लब भी इसी प्रकार कार्य करेंगे। इन सभी तेरा इंटरेक्ट क्लब्स को खोलने का कार्य क्लब की ट्रेनर रोटेरियन डॉक्टर नवीन मोहिनी निगम के विशेष सहयोग से संभव हो पाया। मुख्य अतिथि पी डी जी रोटेरियन चंद्र ऋषि ने रोटरी क्लब ऑफ न्यू कानपुर को 13 इंटर एक्ट खोलने के लिए बधाई दी एवं खोले गए इंटरएक्ट क्लबों को शुभकामनाएं दीं एवं रोटरी की कार्यशैली के बारे में बताया। क्लब सचिव रोटेरियन शिखा गुप्ता ने क्लब के द्वारा किए गए कार्यों का विवरण बताया एवं क्लब द्वारा आगे किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट रोटेरियन विनोद ऋषी ने सभी इंटरएक्ट क्लबों को अपनी शुभकामनाएं प्रदान की इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रोटेरियन पंकज गुप्ता रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button