ललितपुरललितपुर पुलिस

शराब पीकर महिलाओं से अभद्रता कर रहे लोग महिलाओं ने लामबंद होकर किया रोड जाम शराब की दुकान अन्यत्र स्थानान्तरित करने की उठायी मांग सीओ सदर ने मौके पर पहुंच कर दिया ठोस कार्यवाही का आश्वासन

ललितपुर। जिले के ग्राम सिंदवाहा, पटउवा और छिल्ला में देशी शराब की दुकानों को बंद कराने की पुरजोर मांग करते हुये विगत दिनों से महिलाओं ने मुख्यालय पहुंच कर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपे हैं। वहीं दूसरी ओर शनिवार को शराबियों के आतंक से आजिज आकर महिलाओं ने ललितपुर-झांसी मार्ग गल्ला मण्डी के पास जाम लगा दिया। आरोप है कि शराब पीकर लोग महिलाओं से अभद्रता करते हुये आतंक व उपद्रव करते हैं, जिससे शाम होते ही शराबियों का आतंक काफी बढ़ जाता है। शराब की दुकान मोहल्ले के नजदीक होने के कारण यहां के लोग शराब पीकर अपना जीवन बर्बाद तो कर ही रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर घरेलू महिलाओं को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं ने प्रदर्शन करते हुये शराब की दुकान को स्थानान्तरित करने की मांग उठायी। जाम लगाने की सूचना पर पहुंचे सीओ सदर अभय नारायण राय व शहर कोतवाल रमेश कुमार मिश्रा, निरीक्षक जर्नादन यादव व निरीक्षक सुरेश कुमार त्रिपाठी, महिला थानाध्यक्ष ने महिलाओं को समझाया और ठोस कार्यवाही का आश्वासन दिया। रामनगर मोहल्ले की महिलाओं ने डीएम के नाम मौके पर ही एक प्रार्थना पत्र सीओ सिटी अभय नारायण राय को सौंपा। पत्र में महिलाओं ने बताया कि शराब का सेवन करने के बाद लोगों द्वारा महिलाओं से अभद्रता की जाती है और विरोध करने पर महिलाओं से मारपीट की जा रही है। उन्होंने शराब की दुकान को बंद कराये जाने और स्थानान्तरित कराये जाने की मांग उठायी है। पत्र देते समय रामनगर की महिलाओं में शीला, ऊषा, बैजन्ती, आशा, शिवकुमारी, जगदीश प्रसाद, विनीता, सुजाता, धर्मेंद्र कुमार एड. के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button