विद्युत बिल वसूल करेगी- विद्युत सखी
जनपद ललितपुर में विद्युुत वितरण निगम लिमिटेड एवं उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के संयुक्त प्रयास से जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत बिल का संकलन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा कराये जाने का नवाचार वर्ष 2021-22 से प्रारम्भ किया गया है। जिला मिशन प्रबंधक विद्यासागर द्विवेदी द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम प्रारम्भ में जनपद में 72 विद्युत सखी का चयन कर बिल संकलन का कार्य प्रारम्भ किया गया है, माननीय प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम लखपति दीदी के दृष्टिगत जनपद की 415 ग्राम पंचायतों को 108 विद्युत कलस्टर में बांटते हुये प्रति कलस्टर 02 विद्युत सखी का चयन कर कुल 144 विद्युत सखियों का दिनांक 09 दिसम्बर से 18 दिसम्बर, 2024 तक प्रशिक्षण जिला ग्राम्य विकास संस्थान, रोडा ललितपुर में प्रदान किया गया है। विद्युत सखी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के रूपये 2000 तक के बिल संकलन पर 20 रू0 कमीशन एवं दो हजार रूपये से दो लाख रूपये के बिल की धनराशि संकलित करने पर 01 प्रतिशत प्रति बिल कमीशन प्राप्त होता है। प्रशिक्षण में समस्त विकास खण्ड से विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता ने प्रशिक्षक के रूप में प्रतिभाग किया उन्होने बताया कि दिनांक 15 दिसम्बर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के अंतर्गत बिल संकलन का कार्य किया जाना है। शासन द्वारा संकलन के सापेक्ष कमीशन 10 प्रतिशत तक दिये जाने का निर्णय लिया गया है, जिससे विद्युत सखियोें को अच्छी आय हो सकती है। साथ ही बिल रीडिंग में तकनीकी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के मुख्य प्रशिक्षक ब्लाक मिशन प्रबंधक दीक्षा यादव एवं डीआरपी नितिन जैन द्वारा विद्युत सखी एप के संचालन, विद्युत सखी के वर्चुअल एकाउंट को रिचार्ज करने, बिल संकलन करने के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण समापन के अवसर पर जिला मिशन प्रबंधक रवि आनन्द दुबे, विद्यासागर द्विवेदी, वरिष्ठ प्रशिक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव, जिला प्रशिक्षण अधिकारी कमल किशोर कमल उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन का आभार एस0के0 श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand