टीकमगढ़धर्म

पांचो दीक्षार्थी भाइयों का हुआ भव्य गोद भराई कार्यक्रम

टीकमगढ़ शहर के हृदय स्थली बाजार जैन मंदिर में पांच दीक्षार्थी भाइयों का हुआ गोद भराई कार्यक्रम , बड़े ही हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया धर्म प्रभावना समिति के अध्यक्ष नरेंद्र जनता ने बताया कि यह सभी कार्यक्रम में मंगल सानिध्य मुनि श्री 108 सुपभ सागर जी महाराज मुनि श्री 108 प्रणत सागर जी महाराज के आशीर्वाद से हुआ
जनता जी ने बताया कि पांच दीक्षार्थी में से ,दो को मुनि दीक्षा एवं तीन को छुलक दीक्षा आचार्य विशुद्ध सागर जी महा मुनिराज के द्वारा 2 मार्च को मुंबई सिरसा में होनी है जो दीक्षा लेंगे वह हैं अंकुर भैया 32 वर्ष नागौद राजस्थान के हैं लंदन में रहते थे, मयंक भैया जी ब्रह्मचारी 33 वर्ष गोंदिया महाराष्ट्र से हैं, गणेश लाल जी पटना से हैं ,यशवंत भैया राजस्थान से हैं ,एवं अक्षत भैया मुंबई से हैं इन पांचो भाइयों की दीक्षा दी जानी है उनके गोद भराई कार्यक्रम की राशम यहां पूरी हुई है , इसके बाद प्रवचन में कहा कि महापुरुष वह होते हैं जो दूसरों के कल्याण की भावना रखते हैं हीरा रंग लाता है घिसने के बाद
जीवन रंग लाता है सदाचरण और सद्भावना की बाद संयम के बिना जीवन बेकार है जिस प्रकार वृक्ष की शोभा उसके फलों से होती है इस प्रकार गुरु की शोभा उसके शिष्य से होती है टीकमगढ़ वह नगरी है जहां जन्म से ही धर्म का मार्ग बच्चों को सिखाया जाता है आप सभी दुखों से छुटकारा चाहते हैं तो भगवान की वाणी को सुने , एवं अपने ज्ञान में उतरे, इस मौके पर अनेक जन मौजूद रहे जिनमें प्रमुख रूप से उत्तम मोगना, दिनेश जैन अलली, ब्रह्मचारी संजय सुखदा, राजेश भट्टू, संजीव जैन, महेंद्र जैन, शिवेंद्र खेड़ा ,संतोष अहिंसा सार्थक जनता प्रदीप जैन संजय बंदयिया सहित सैकड़ो की संख्या में माताएं बहने एवं धर्म प्रभावना समिति के अनेक सदस्य मौजूद रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button