जिलाधिकारी ललितपुरप्रशासनिकललितपुर

राजस्व के बड़े बकायादारों से वसूली न होने पर उनके विरूद्ध कुर्की की कार्यवाही की जाए: डीएम जिलाधिकारी ने सदर तहसील का निरीक्षण कर राजस्व वादों के त्वरित निस्तारण एवं व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिये 03 वर्ष से लम्वित वादों को नजदीकी तिथियों में गुण-दोष के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश

ललितपुर। सुशासन के लिए प्रशासन सुधार अति आवश्यक है, इसी को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी ने आज गुरुवार को सदर तहसील का औचक निरीक्षण तहसील प्रशासन के कार्यों, न्यायालयों, अनुभागों, पटलों का मुआयना किया, उन्होंने सबसे पहले तहसील का रिकॉर्ड रुम का निरीक्षण करते हुए अलग-अलग गांव मोजों के बस्ते खुलवाकर उनको व्यवस्थित रखरखाव आदि को देखा।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने लम्बित राजस्व वादों की समीक्षा करते हुए तहसील के कक्षों, शौचालयों व परिसर आदि में नियमित साफ-सफाई के निर्देश दिये, साथ ही अधिवक्ताओं से वार्ता कर उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान तहसील परिसर में साफ-सफाई संतोषजनक पायी गयी। जन-सामान्य के बैठने, पेयजल, जन-प्रसाधन, की समुचित व्यवस्था उपलब्ध है। तहसीलदार, ललितपुर को निर्देशित किया गया कि वाहन पार्किंग हेतु उचित व्यवस्था करते हुए एवं जन-प्रसाधन में साफ सफाई आदि की व्यवस्था पर सतत् सतर्क दृष्टि रखें ताकि तहसील में आने वाले आमजनों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
इसके उपरान्त उन्होंने राजस्व वादों की समीक्षा की, जिस हेतु न्यायालय तहसीलदार, ललितपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय आर सी एम एस पटल पर वादों की समीक्षा की गयी, आर सी एम एस पोर्टल पर पत्रावलियों में की जाने वाली प्रतिदिन की कार्यवाही का आर सी एम एस पोर्टल पर अपडेशन करने हेतु तहसीलदार ललितपुर को निर्देशित किया गया। 03 वर्ष से अधिक वादों की समीक्षा करने पर तहसीलदार ललितपुर को निर्देशित किया गया कि उक्त वादों में नजदीक की तिथियां लगाकर उन्हें गुण-दोष के आधार पर निस्तारित करें।
इसके उपरान्त तहसीलदार न्यायिक के न्यायालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 03 सबसे पुरानी पत्रावलियों का अवलोकन कर तहसीलदार न्यायिक को निर्देशित किया गया कि तीन वर्ष से अधिक सभी वादों में नजदीक की तिथियाँ नियत कर उभय पक्षों को साक्ष्य व सुनवाई का समुचित अवसर प्रदान कर गुणदोष के आधार पर नियमानुसार शीघ्र निस्तारित करना सुनिश्चित करें।
न्यायालय उपजिलाधिकारी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आर सी एम एस पोर्टल खुलवाकर बादों के निस्तारण की समीक्षा की गयी। सबसे अधिक पुराने 03 वादों की पत्रावलियों का अवलोकन किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी ललितपुर को निर्देशित किया गया कि विचाराधीन पत्रावलियों में प्रतिदिन की जाने वाली कार्यवाही को आर सी एम एस पोर्टल पर अपडेट करायें।
न्यायालय नायब तहसीलदार का निरीक्षण करने पर पाया गया कि यहां पर 05 वर्ष से अधिक अवधि वाले एवं 03 से 05 वर्ष की अवधि वाले लम्बित मुकदमों की संख्या काफी है। पीठासीन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि पांच वर्ष से अधिक एवं तीन वर्ष से अधिक सभी वादों में नजदीक की तिथियाँ नियत कर उभय पक्षों को साक्ष्य व सुनवाई का समुचित अवसर प्रदान कर गुणदोष के आधार पर नियमानुसार निस्तारित करना सुनिश्चित करें। यह भी सुनिश्चित करें कि प्रतिदिन कम्प्यूटराइज्ड जो कॉज लिस्ट निकाली जाये उसमें पुरानी पत्रावलियां को शीर्ष पर अनिवार्य रूप से दर्ज करें।
राजस्व संग्रह अनुभाग का निरीक्षण के समय मनोज कुमार वासिल वाकी नवीस, नाथूराम सहायक वासिल वाकी नवीस व रश्मि सहायक वासिल वाकी नवीस उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान मा० राजस्व परिषद पोर्टल पर दर्ज वसूली प्रमाण पत्रों की समीक्षा की गई। कार्यालय में उपस्थित नाथूराम सहायक को निर्देश दिये गये कि ऑनलाईन पोर्टल पर वसूली प्रमाण पत्रों के सम्बन्ध में नियमानुसार अग्रेतर कार्यवाही सुनिश्चित करें। अभिलेखागार का निरीक्षण करने पर पाया गया कि अमीन बार बस्ते बाँध कर व्यवस्थित रूप से रखे हुए है। तहसीलदार ललितपुर को निर्देशित किया गया कि बस्तों में रखे हुए कागजो को पूर्ण कराते हुए व्यवस्थित तरीके से उनका रखरखाव करायें।
निरीक्षण के समय 10 बड़े बकायादारों की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान तहसीलदार ललितपुर को निर्देशित किया गया कि बड़े बकायादारों द्वारा वसूली न होने पर उनके विरूद्ध कुर्की की कार्यवाही की जावे।
संग्रह अभिलेखागार के अभिलेख यद्यपि व्यवस्थित रखे हुए पाये गये किन्तु समय-समय पर सफाई न कराये जाने के कारण बस्तों पर धूल जमा पायी गयी। तहसीलदार, सदर को निर्देशित किया गया कि समय-समय पर इस अभिलेखागार का निरीक्षण करते हुए समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायें।
नजारत अनुभाग का निरीक्षण में लक्ष्मी देवी, नायब नाजिर उपस्थित रही। कार्यालय में उपलब्ध तामीला रजिस्टर का अवलोकन किया गया। तामीला रजिस्टरों प्रत्येक तामीलाकर्ता की कार्यवाही की समीक्षा किया जाना आवश्यक है। इस हेतु नायब तहसीलदार को निर्देशित किया गया कि तामीलाकर्ता की समीक्षा कर सम्मन तामीला पर सतत् नजर रखें और यह सुनिश्चित करायें कि नियत तिथि के पूर्व सम्बन्धित न्यायालय में सम्मन तामील होने के उपरान्त अनिवार्य रूप से वापस हो जाएं।
निरीक्षण के समय श्री चन्द्रभूषण प्रताप उपजिलाधिकारी ललितपुर, राजेश कुमार यादव, तहसीलदार ललितपुर, श्री श्रवण कुमार राठौर, तहसीलदार (न्यायिक) ललितपुर एवं नायब तहसीलदार श्री घनेन्द्र तिवारी एवं अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Times now bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button