सदर चौकी पुलिस ने पकड़े दो जुआरी
ललितपुर। सदर चौकी इंचार्ज अनुराग शर्मा अपने हमराह कां.अमित राजपूत के साथ सदर कांटा क्षेत्र में गश्त करते हुये पहुंचे। यहां मुखबिर ने उन्हें सूचना दी कि पुरानी तहसील के पीछे लगी स्ट्रीट लाइट के नीचे दो व्यक्ति आपस में ताश के पत्तों पर हार-जीत की बाजी लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंच कर टोह ली। पुलिस ने सूचना पुख्ता होने पर दविश देकर दोनों जुआरियों को धर दबोचा। पकड़े गये जुआरियों में जैन मंदिर के सामने रावरपुरा निवासी राज जैन पुत्र रविन्द्र जैन व नझाई बाजार निवासी जशराज लश्कार पुत्र राकेश कुमार बताया गया। पुलिस ने दोनों जुआरियों के पास से जामा तलाशी के दौरान 480 रुपये व माल फड़ से 720 रुपये व ताश की गड्डी बरामद की। पुलिस ने दोनों जुआरियों के खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand