मडावरा

बुलैरो की टक्कर से बाइक चालक का टूटा पैर उपचार कराने के बहाने फर्जी शपथ पत्र पर दस्तखत कराने का आरोप एसीजेएम न्यायालय के आदेश पर कार चालक पर दर्ज हुआ मामला

ललितपुर। तहसील मड़ावरा के ग्राम साढूमल निवासी शंकर पुत्र ग्यासी ने एसीजेएम न्यायालय में वाद दायर करते हुये अवगत कराया कि बीती 15 जुलाई 2024 को अपराह्न करीब 1 बजे वह मड़ावरा से ग्राम साढूमल की ओर जा रहा था। वह मड़ावरा गल्ला मण्डी के पास पहुंचा ही था कि तभी सफेद रंग की बुलैरो कार संख्या एम.पी.07 सी.ए. 7453 को तेज गति व लापरवाही से चलाते हुये ग्राम गोराकछया निवासी रामसेवक पुत्र हरप्रसाद कुशवाहा ने उसकी मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया और पैर की हड्डी टूट गयी। बताया कि पास में खड़े उसके चाचा सुनील पुत्र आलम ने मौके पर पहुंच कर उसे सूचना दी। सूचना मिलने पर उसके पिता ग्यासी पुत्र आलम मौके पर पहुंचे और उसे उठाकर 108 एम्ब्युलेंस से जिला अस्पताल ले गये, जहां उसका एक्सरा कराया गया। हालत गंभीर होने पर उसे झांसी रेफर कर दिया गया। झांसी में उसका चिरंजीव मेडीकल हॉस्पिटल में उपचार चला, जहां पांच दिन उपचार के बाद उसके दाहिने पैर में छड़ डली, जिससे वह चलने-फिरने में असमर्थ है। बताया कि जब घटना को अंजाम देने वाले रामसेवक से उसके पिता ने बात की तो उन्होंने डांट-फटकार कर भगा दिया। आरोप है कि रामसेवक व रघुवीर ने उपचार कराने के नाम पर उससे एक फर्जी शपथ पत्र पर दस्तखत करा लिये थे। अब रामसेवक व रघुवीर द्वारा धमकाया जा रहा है। उपचार के लिए रुपये न देते हुये उक्त लोगों द्वारा झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जा रही है। अब एसीजेएम न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने उक्त वाहन चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 281, 125 (ए) व 125 (बी) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button