सहरिया वाहुल्य ग्राम सेरवांस में डीएम ने लगाई जनचौपाल, जनता की सुनी समस्याएं, गांव में भ्रमण कर देखे हालात गांव में विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, खेल मैदान, मुक्तिधाम, इण्टर कॉलेज व पुलिस चौकी के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश जीरो पॉवरटी सर्वे को क्रॉस वैरिफाई करने व छूटे हुए लाभार्थियों को कैम्प लगाकर लाभान्वित करने के निर्देश कोई भी पात्र लाभार्थी सरकारी योजनाओं के लाभ ने नहीं रहेगा वंचित: डीएम
ललितपुर। वर्तमान सरकार की अन्त्योदय की अवधारणा, जिसमें अंमित पायदान पर खड़े व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ पहले मिलना चाहिए, को साकार करने के लिए जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी द्वारा लगातार जनपद के पिछड़े ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल लगाकर उस क्षेत्र का विकास एवं केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ दिलाया जा रहा है, इसकी श्रंखला में आज गुरुवार को जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी ने जनपद के सहारिया बाहुल्य ग्राम सेरवांस में जनचौपाल लगाकर जीरो पॉवरटी सर्वे के आधार पर छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम गांव में जीरो पावर्टी सर्वे को रिपोर्ट तलब करते हुए छूटे हुए पात्र लाभार्थियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जीरो पावर्टी सर्वे से कोई भी परिवार छूटना नहीं चाहिए। इसके लिए सर्वे को क्रॉस वेरिफाई किया जाए, और गांव में कैम्प लगाकर सरकारी येाजनाओं में लाभार्थियों का चिन्हांकन कर लाभान्वित किया जाए।
चौपाल में जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि योजनाओं का जो सर्वे किया गया है, उसके आधार पर छूटे हुए लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा, इसके अलावा उन्होंने सेरवांस गांव में प्राथमिक विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र, मुक्तिधाम, खेल मैदान एवं दावनी में हाईस्कूल के उच्चीकरण व पुलिस चौकी के लिए प्रस्ताव तैयार करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
आवास योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने गांव के बच्चों को बुलाकर ग्रामीणों के कच्चे और पक्के मकानों का मौखिक सत्यापन कराया। इस दौरान जीरो पॉवरटी सर्वे रिपोर्ट के अंतर्गत बताया गया कि मनरेगा गांव में 43 व्यक्ति ऐसे पाए गए, जिनके जॉबकॉर्ड नहीं बने हैं, 38 लोगों को एलपीजी कनेक्शन नहीं मिला है, 69 लोगों के स्वच्छ शौचालय नहीं बने हैं, उज्ज्वला योजना में फ्री सिलेण्डर किसी को नहीं मिला है, इस पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को ग्रामीणों को जागरुक करते हुए सिलेण्डर भरवाने के निर्देश दिए। विद्युत आपूर्ति की समीक्षा मंें बताया गया कि गांव में किसी का विद्युत कनेक्शन नहीं है, कटिया सिस्टम चल रहा है, इस पर अधिशासी अभियंता विद्युत को कैंप लगाकर कनेक्शन कराने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि गांव में नए विद्यालय एवं आंगनबाड़ी की स्थापना के लिए निजी जमीन धारक को सहमत करते हुए उनकी जमीन पर स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने की प्रक्रिया प्रारंभ करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि निजी जमीन देने वाली महिला को निकट ग्राम दावनी में उतनी ही कृषियोग्य भूमि उपलब्ध करायी जाए।
चौपाल में कुछ ग्रामीणों ने बताया कि बच्चो के आधारकार्ड नहीं बने हैं, इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि गांव में कैंप लगाकर आधारकार्ड बनवाए जाएं। गांव में श्रमिक पंजीयन की समीक्षा में बताया गया को पूर्व से कुछ रजिस्ट्रेशन किये गए हैं, इस पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी को आगामी दो दिन में शिविर लगाकर योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए पंजीकरण कराने के निर्देश दिए गए।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने गांव की सहरिया बस्ती में भ्रमण कर लोगों से वार्ता की, उनकी समस्याएं सुनी और उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने गांव के मुक्तिधाम को देखा, जो काफी जर्जर अवस्था में था, उन्होंने अमृतसरोवर को भी देखा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इम्तियाज अहमद, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभूषण राय, खण्ड विकास अधिकारी जखौरा सौरभ वर्णवाल, तहसीलदार सदर राजेश कुमार यादव सहित विद्युत, पेयजल, आवास, महिला बाल विकास, पूर्ति आदि विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand