ललितपुर

उचित दर विक्रेता की हुई शिकायत पर पूर्ति निरीक्षक द्वारा गांव पहुंचकर ग्रामवासियों व राशनकार्ड धारकों से ली जानकारी

तहसील ललितपुर अन्तर्गत ब्लाक बिरधा के ग्राम नयागांव के उचित दर विक्रेता नंदराम के द्वारा राशनकार्डधारको को खाद्यान्न न दिये जाने की शिकायत प्राप्त हुई जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए दिनांक 18.12.2024 को श्री सुनील कुमार पूर्ति निरीक्षक तहसील ललितपुर द्वारा ग्राम नयागांव में पहुचकर ग्रामवासियों/राशनकार्डधारकों से उचित दर विक्रेता के खाद्यान्न वितरण के सम्बन्ध में जानकारी की गयी। ग्रामवासियों/कार्डधारकों द्वारा अवगत कराया गया कि उचित दर विक्रेता द्वारा ई-पाॅस मशीन में अंगूठा लगवाकर राशन नहीं दिया जाता है। कुछ राशनकार्डधारकों द्वारा उचित दर विक्रेता पर यह भी आरोप लगाया गया कि उसके द्वारा कई माह से राशन नहीं दिया गया है। पूर्ति निरीक्षक ललितपुर द्वारा कोटेदार की दुकान का स्टाॅक सत्यापन किया गया जिसमें स्टाॅक नही पाया गया।जाॅच में पाया गया कि कोटेदार के द्वारा 61 कुण्टल गेहू एवं 67 कुण्टल चावल की कालाबाजारी की गयी है। सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी किये जाने के कारण पूर्ति निरीक्षक द्वारा थाना जाखलौन में कोटेदार के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के अन्तर्गत एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी ।

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button