ललितपुरललितपुर पुलिस

*आबकारी विभाग की दबिश…28 क्वार्टर बरामद, आरोपी गिरफ्तार*

ललितपुर अवैध शराब के कारोबार से मुक्त करने के लिए आबकारी विभाग एड़ी से चोटी का जोर लगा रही है। जिले के महरौनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छिल्ला में बुधवार को तड़के आबकारी अमले को सफलता मिली है। ग्राम छिल्ला की महिलाओं द्वारा दिए गए ज्ञापन के माध्यम से सूचना के आधार पर आबकारी निरीक्षक क्षेत्र प्रथम अन्विता तिवारी के नेतृत्व में आबकारी टीम द्वारा 18 दिसंबर बुधवार को तड़के सुबह ग्राम छिल्ला में दविश दी गई जहां एक अभियुक्त को मौके से अवैध शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से 28 रसभरी क्वार्टर बरामद की गई। जिसके सम्बन्ध में थाना महरौनी में आबकारी की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। लाइसेंसी देसी शराब की दुकान का निरीक्षण करने पर बन्द मिली। आस पास के लोगों ने बताया कि दुकान निर्धारित समय पर ही खुलती है। फिर भी विक्रेता को बुला कर समय पर खुलने एवं समय पर बंद करने हेतु निर्देशित किया गया ।मौके पर ज्ञापन देने वाली महिलाओं से बातचीत करके उन्हें कार्यवाही से अवगत कराया गया। महिलाओं द्वारा आबकारी टीम का आभार व्यक्त करते हुए त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा की गई।

पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button