ललितपुरललितपुर पुलिस

एक दिन की थानाध्यक्ष पूराकलां बनीं माही साहू

ललितपुर। शासन की मंशानुसार प्रदेश में चलाये जा रहे मिशन शक्ति फेज-5 के तहत पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के निर्देशन में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु जनपद में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसमें बालिकाओं, महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु उनमें आत्मविश्वास के साथ आगे बढऩे हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से थाना पूराकलां में राजकीय हाईस्कूल पूराविरधा की छात्रा माही साहू को थानाध्यक्ष पूराकला अरुण तिवारी ने एक दिन का कार्यकारी थाना प्रभारी नियुक्त किया गया। कार्यकारी थाना प्रभारी माही साहू द्वारा एक दिन के लिये थाना प्रभारी के रूप में कार्य किया। थाना पूराकला में जनसुनवाई की गयी। इस दौरान थाना में आने वाली जनता के व्यक्तियों की समस्याओं को थानाध्यक्ष पूराकला के सहयोग से समझते हुए गंभीरतापूर्वक सुना गया तथा उनकी समस्याओं को नियमानुसार/ प्रक्रियानुसार उचित, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक आदेश- निर्देश दिए गए। तत्पश्चात थाने के निरीक्षण में थाना परिसर में भ्रमण कर, साफ -सफाई, व्यवस्थापन व थाना कार्यालय में अभिलेखों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी ली गयी। थाने पर पुलिस द्वारा की जाने वाली विधिक कार्यवाहियों एवं थाना संचालन की गतिविधियों, व्यवस्थापन के बारे में गहनता से जानकारी प्राप्त की। इसके अतिरिक्त महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया। थाना कार्यालय के रजिस्टर के रख- रखाव, कम्प्यूटर-कक्ष में प्रथम सूचना रिपोर्ट के पंजीकरण, मालखाना, हवालात व मेस आदि का भी निरीक्षण किया गया। साथ ही कस्बा पूराकला में पैदल गस्त कर बालिकाओं/महिलाओं से वार्ता कर आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, एम्बुलेंस हेल्पलाइन नंबर 108, वूमेन पावर लाइन 1090, साइबर हेल्पलाइन 1930, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 के साथ -साथ पॉक्सो एक्ट, डीएलएसए व एसएलएसए आदि कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर कानूनी प्रावधानों शिक्षा का अधिकार, बाल-विवाह, दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा, बच्चों के साथ होने वाली यौन हिंसा, छेड़छाड़ आदि मुद्दों पर भी जागरूक किया गया।

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button