ललितपुरस्वास्थ

कीर्तिशेष महेन्द्र सतभैयाजी की पुण्य स्मृति में नेत्र शिविर का हुआ आयोजन 37 मरीजों के हुए नि:शुल्क ऑपरेशन, गौना स्थित इण्टर कॉलेज में लगा शिविर

ललितपुर। दादा बाबूलाल सतभैया मेमोरियल सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज गौना नाराहट में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन चंदा आई हॉस्पिटल द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें करीब 200 मरीजों ने अपना नेत्र परीक्षण कराया था। इस दौरान 37 मरीज मोतियाबिंद के ऑपरेशन योग्य थे, जिन्हें निजी वाहनों द्वारा ललितपुर लाया गया था और 17 दिसम्बर 2024 को सभी का सफलता पूर्वक ऑपरेशन कराकर वापिस नाराहट भिजवा दिया गया है। वरिष्ठ चिकित्सक डा.राजकुमार जैन ने सभी मरीजों एवं उनके परिजनों को इस भागदौड की जिंदगी में अपना खान पान सही रखना एवं बीमारियों से बचनें तथा स्वस्थ्य रहनें के लिए कुछ प्रमुख बातों से अवगत कराया। उक्त मौके पर अशोक रावत, डा.राजकुमार जैन, डा.अमित वर्मा, डा.नवदीप रावत, राजेन्द्र सिंह यादव, आनंद प्रकाश गुप्ता, अंकित सतभैया, शुभम जैन, नयन सतभैया, समकित जैन, देवप्रकाश गौतम, नागेश यादव, अमित नामदेव, रविदास, दयाराम, अमन तिवारी, मोहन कुशवाहा, अनिल कुशवाहा, पृथ्वीराज, विजय सेन, रिया जैन, अपेक्षा कटारे, अनामिका कटारे, रजनी, महेश राठौर, प्रशांत राठौर, रमेश यादव, सौरभ घोषी आदि मौजूद रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button