एक्सीडेंटमहरौनीललितपुर पुलिस

आमने- सामने की टक्कर से दोनों बाइक सवारों की मौत,

महरौनी, ललितपुर-
महरौनी नगर के समीप बानपुर रोड पर दो बाइक की आमने सामने भीषण टक्कर से दोनों बाइक सवारों की मौत,
प्राप्त जानकारी अनुसार महरौनी- बानपुर मार्ग पर रघुवीर अपनी मोटरसाइकिल यूपी 94 डी 8895 स्प्लेंडर से बानपुर की ओर जा रहे थे तो वहीं देवीलाल अपनी मोटरसाइकिल यूपी 94 एच 2128 स्प्लेंडर से महरौनी की ओर आ रहे थे अचानक दोनों बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गई, टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार सड़क के दोनों ओर उछल कर पटरी पर जा गिरे, दोनों की हालत गम्भीर देख राहगीरों ने पुलिस ओर एम्बुलेंस को सूचना दी, एम्बुलेंस द्वारा दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी लाया गया जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत दोनों बाइक सवारों को मृत घोषित कर दिया!
मृतकों की पहचान देवीलाल पुत्र हरदयाल कुशवाहा उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी पठा बिजयपुरा तो वही दूसरे बाइक चालक रघुवीर पुत्र शिव प्रसाद राजपूत उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी चंदावली बार के रूप में पहचान हुई, महरौनी कोतवाली पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी और अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जा रही है!

पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button