ललितपुर। शीत ऋतु के दृष्टिगत जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देशन में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत 100 बिस्तर वाला शेल्टरहोम का निर्माण (डायट के सामने) 2 करोड़ 96 लाख की लागत से किया गया है। जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि शेल्टर होम में जिन व्यक्तियों को रात्रि निवास स्थान उपलब्ध नहीं है वे यहां पर निशुल्क रात्रि निवास कर सकते हैं, उनको अपनी पहचान हेतु आधार कार्ड, वोटर कार्ड आदि फोटो पहचान पत्र दिखाना होगा। शेल्टर होम में 100 बिस्तर में गद्दा, कंबल, बेडशीट एवं तकिया उपलब्ध होगा। इसके साथ ही सेंटर होम में सामूहिक रसोईघर, स्नानघर एवं शौचालय का निर्माण किया गया है, साथ ही सुरक्षा की दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। उन्होंने बताया है कि शीत ऋतु के लिए यह अत्यंत उपयोगी है, दूर दराज से जिला मुख्यालय पर अनेक कार्यों से आने वाले व्यक्ति जो रात्रि के कारण अपने गंतव्य स्थान पर नहीं जा सकते हैं वह इस शेल्टर होम में निशुल्क सुविधा युक्त व सुरक्षित रात्रि विश्राम कर सकते हैं।
पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand