ललितपुर

रासेयो छात्र-छात्राओं में छिपी प्रतिभा को निखारने का सशक्त माध्यम: प्राचार्य रासेयो तृतीय इकाई का एक दिवसीय शिविर सम्पन्न

ललितपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना तृतीय इकाई का एक दिवसीय शिविर नेहरू महाविद्यालय के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। इसमें महाविद्यालय सर्वप्रथम स्वच्छता अभियान चलाया गया। अपरान्ह में छात्र जीवन में राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्व विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश शास्त्री ने स्वयंसेवकों के चरित्र निर्माण पर बल देते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का यह मंच छात्रों को बहुत कुछ सीखने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि रासेयो के शिविर छात्र-छात्राओं में छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का सशक्त माध्यम है। छात्र इन शिविरों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण एवं समाज निर्माण में अपना योगदान देते हैं। उन्होंने स्वयंसेवकों को रचनात्मक गीतों के माध्यम से समाज में फैली हुई बुराईयों के विरूद्ध जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया। रासेयो के जिला नोडल अधिकारी डा. ओ.पी.चौधरी ने बताया कि किस तरह से रा.से.यो. में प्रतिभाग करने वाला छात्र-छात्रा महाविद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं से समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाता है।
कृषि संकाय के असि. प्रो. डा.बलराम द्विवेदी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के गठन से लेकर अब तक की उपलब्धियां और आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला। असि. प्रो. हिन्दी हिमांश धर द्विवेदी ने छात्र-छात्राओं में कविता के महत्व को बताते हुए उन्हें कविता लिखने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने छात्र-छात्राओं का आहृवान किया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से रचनात्मक कार्यो में भाग लेकर आदर्श नागरिक बनें। शिविर में डा.शैलेन्द्र सिंह चौहान, धीरेन्द्र तिवारी, कंप्यूटर ऑपरेटर फहीम बख्श, हरीप्रसाद, जयंत चौबे, सुरेश पाल, कामता प्रसाद तथा तृतीय इकाई के स्वयंसेवकों में कीर्ति सोनी, रौनक, नेहा यादव, साक्षी, सपना, सृष्टि, कबीर, कुलदीप, रामावतार झा, कृपाल, पवन कुमार, छोटू शुक्ला, रूप सिंह, अनेक, सत्यम, हरिओम, अंशुमान तिवारी, उदित नारायण, आयुष्मान पाठक, सौरभ सुमित कुमार, अरुण कुशवाहा, विशाल कुशवाहा, प्रिंस मिश्रा, आर्यन झा, विष्णु प्रिया, गंगा, दुर्गेश कुमारी, सौरभ,धर्मेंद्र, सुरेंद्र, आदि उपस्थित रहे। संगोष्ठी का संचालन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार ने किया तथा हिमांश धर द्विवेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button