ललितपुरसमाजवादी पार्टी

समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की कार्यकारिणी का विस्तार युसुफ पठान नगराध्यक्ष व निसार खां वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत

ललितपुर। समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पीडीए अभियान के कारवां को आगे बढ़ाते हुए अपने संगठन का विस्तार करने में जुटी है। समाजवादी पार्टी ने अल्पसंख्यक सभा का विस्तार किया है। जिसमें कर्मठ, लगनशील एवं पार्टी की विचारधारा एवं नीतियों को निरंतर जन जन तक पहुंचाने वाले कार्यकताओं को तवज्जो दी है। अल्पसंख्यक सभा की कार्यकारिणी विस्तार के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह यादव मौजूद रहे, तो वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर युवजन सभा जिलाध्यक्ष अरशद मंसूरी उपस्थित रहे। इसके अलावा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला महासचिव मोहम्मद अखलाक मंसूरी व नगर अध्यक्ष साहिब खां की उपस्थिति रही। समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष एड. मोहम्मद जाविद मंसूरी ने नगर अध्यक्ष पद के लिए युसुफ पठान को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। उपाध्यक्ष पद पर राजू खां हंसरी व अमजद खां ककरूआ, रज्जाक खां गुढ़ा, संदीप जैन, मुसाहिब खां बार को मनोनीत किया गया है। तो वहीं निसार खां गदनपुर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है। जिला सचिव पद की जिम्मेदारी हनीफ खां परसाटा, आमिर खान सतवांसा, मकबूल खां साढूमल, असलम खां को सौंपी है। वहीं अंसार खां को कोषाध्यक्ष बनाया है। इसके अलावा पांच विशेष जिला कार्यकारिणी सदस्य बनाए हैं, जिनमें चांद खां डोंगरा, अफ़सर खां पठा, आविद खां, अफरोज खां, शहवाज खां शामिल हैं। कार्यक्रम के अंत में जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह यादव ने 19 दिसम्बर को आयोजित होने वाली पीडीए पंचायत कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button