मोहल्ला नेहरू नगर में स्थित श्री श्री 1008 श्री शक्तिपीठ बंगलामुखी पीताम्बरा माता मन्दिर नेहरू नगर के पावन स्थान पर धर्म की गंगा बह रही थी सप्त दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा बाबा साब सुरेन्द्र कुमार के सहयोग से हो रही थी कथा वाचक पंडित मोहित तिवारी जी की मधुर वाणी से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा श्रद्धालुओं को रसपान करने को मिली कार्यक्रम में सर्व प्रथम शास्त्री आकाश गोस्वामी ने लक्ष्मी नारायण भगवान व सभी देवी देवताओं का बड़े ही विधि विधान व मन्त्रोंच्चार से पूजन कराया कार्यक्रम में आचार्य पंडित राजकुमार गोस्वामी जी भी उपस्थित रहे फिर श्रीमद् भागवत पुराण की गाजे बाजे के साथ आरती की गई इसके पश्चात बाबा साब सुरेन्द्र कुमार जी ने कथा वाचक को तिलक लगाकर, फूलमाला पहनाकर स्वागत किया उसके पश्चात बलराम सिंह परिहार कल्यानपुरा वाले प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक मड़ावरा ने कथा वाचक पंडित मोहित तिवारी जी को मला पहनाकर शाल उड़ाकर,बाबा साब सुरेन्द्र कुमार को माला पहनाकर शाल उड़ाकर, शास्त्री आकाश गोस्वामी जी को माला पहनाकर शाल उड़ाकर आचार्य पंडित राजकुमार गोस्वामी जी को माला पहनाकर शाल उड़ाकर व संगीतकार आरगन पर राजू सिंह राजपूत उर्फ नादान का ,ढोलक पर अर्जुन सिंह का,पैड पर हरपाल सिंह का और मंच संचालक देवेन्द्र राय का माला पहनाकर व तौलिया उड़ाकर स्वागत किया व कथा वाचक ब्लाक मड़ावरा के ग्राम कारीटोरन से पधारे कथा वाचक पंडित मोहित तिवारी जी ने सप्त दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के समापन दिवस पर सुदामा चरित्र पर प्रकाश डालते हुये कहा कि सुदामा संसार का सबसे अनोखा भक्त हैं वह जीवन से जितने गरीब है मन से उतने धनवान थे उन्होंने अपने सुख-दुख भगवान की इच्छा पर सौप दिये थे कथा में श्री कृष्ण, सुदामा जी की झांकी सजाई गई कथा के पारीक्षत नीरज कुमार पत्नि आरती बनी हुई थी सुदामा चरित्र की कथा श्रवण कराने के बाद हवन व पूजन का कार्यक्रम शास्त्री आकाश गोस्वामी ने बड़े ही विधि विधान व मन्त्रोंच्चार से सम्पन्न कराया फिर इसके बाद भव्य भण्डारे का कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें अधिक से अधिक श्रद्धालुओं ने श्री श्री 1008 श्री शक्तिपीठ बंगलामुखी पीताम्बरा माता मन्दिर पर आकर भण्डारे का प्रसाद ग्रहण कर अपने मंगलमय जीवन को सफल बनाया भण्डारे का कार्यक्रम देर रात्रि तक चलता रहा कथा में शास्त्री आकाश गोस्वामी, आचार्य पंडित राजकुमार गोस्वामी, पंडित महेश शर्मा,संगीतकार आरगन पर राजू सिंह राजपूत उर्फ नादान, ढोलक पर अर्जुन सिंह,पैड पर हरपाल सिंह संगत देते हुये श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर रहे थे संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के कार्यक्रम में अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे ।
पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand