ललितपुरसामाजिक संगठन

विक्टोरिया लाईट लगाने से कचहरी रोड संकरी होने के कारण पर सुबह शाम घूमने वालों को आवागमन में भारी परेशानी करनी पड़ सकती है :- बु.वि. सेना कचहरी रोड पर नगरपालिका विक्टोरिया लाईट लगाने के नाम पर स्वयं अतिक्रमण कर रही है :- बु. वि. सेना

ललितपुर । आज स्थानीय कम्पनी बाग में बु. वि. सेना की एक आवश्यक बैठक बु. वि. सेना के जिला कमांडेन्ट सुधेश नायक की अध्यक्षता में आहूत की गई । बैठक में ललितपुर कचहरी रोड पर नगरपालिका द्वारा प्रस्तावित विक्टोरिया लाईट लगाने के नाम पर सड़क को संकरा कर स्वयं अतिक्रमण करने पर गहरी चिन्ता और रोष व्यक्त किया गया ।
बु. वि. सेना के जिला कमांडेन्ट सुधेश नायक ने कहा कि नगरपालिका द्वारा कचहरी रोड पर प्रस्तावित विक्टोरिया लाईट लगाने के कारण दोनों तरफ के फुटपाथ खत्म हो जायेंगे और कचहरी रोड पूरी तरह से संकरा हो सकता है ।
बु. वि. सेना के वरिष्ठ सदस्य राजमल बरया ने कहा कि कचहरी रोड पर प्रतिदिन लोग सुबह और शाम भ्रमण करके अपनी सेहत को दुरुस्त रखते हैं और उक्त मार्ग के संकरे हो जाने लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है । उन्होंने कहा कि नगरपालिका के इस तुगलगी फैसले को रद्द किया जाना परम आवश्यक है ।
उन्होंने कहा कि आजकल जहां एक ओर नगरपालिका परिषद अतिक्रमण हटाने की मुहिम चला रही है तो वहीं दूसरी ओर नगरपालिका स्वयं अतिक्रमण करते हुए शहर के इस महत्वपूर्ण रोड को संकरा करने का अव्यवहारिक काम कर रही है ।
उन्होंने कहा कि ललितपुर शहर को सुन्दर बनाने के लिए एक एक्शन प्लान बनाकर मानक के तहत काम किया जाना आवश्यक है । उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि इसे त्तकाल रोका जाये अन्यथा कि स्थिति में बु. वि. सेना उग्र आन्दोलन छेड़ने को बाध्य हो जायेगी ।
बैठक में बु.वि. सेना के वरिष्ठ सदस्य कदीर खां , फूलचंद रजक , राजकुमार कुशवाहा , बी. डी चंदेल , अमरसिंह बुन्देला ,अरुण सिंघई , नीलेश गौतम , नीरज भाई , जालम बाबा , मुकेश प्रजापति , भगत यादव , प्रदीप साहू , विनोद साहू , गफूर खां , प्रदीप गोस्वामी , बल्लू कुशवाहा , नंदराम कुशवाहा , देवेन्द्र अहिरवार , प्रमोद कुमार , नरेन्द्र अहिरवार , काशीराम , राजीव साहू , प्रमोद खुशाल बरार , रोहित कुमार , पर्वत ,भैय्यन कुशवाहा , रवि रैकवार , हनुमत पहलवान , रामस्वरूप , जगदीश झा , विनोद चन्देल साहिद अली , भैय्यन कुशवाहा , खुशाल बरार , प्रदीप साहू , कामता भट्ट , आदि मौजूद रहे |

पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button