जीपीडीपी अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाकर किया गया जागरूक
ललितपुर। कनक जन कल्याण समिति एवं फोर्सेस उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में संस्था द्वारा जनपद के जखौरा ब्लॉक के 5 ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP) को लेकर जागरूकता बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से अपनी पंचायत को बाल हितैषी और महिला हितैषी पंचायत बनाने पर विशेष चर्चा की गई।
कनक जन कल्याण समिति द्वारा ग्राम स्तर पर महिला संगठन की बैठक की गई, जिसमें उपस्थित महिलाओं से ग्राम पंचायत विकास योजना के अंतर्गत महिला हितैषी गांव, बाल हितैषी गांव तथा कम लागत और बिना लागत विकास कार्यों पर चर्चा की गई, तथा गांव में दीवाल लेखन किया गया।
जीपीडीपी अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाकर महिलाओं, बच्चों, गर्भवती, धात्री, किशोरियों के साथ चर्चा की गई। महिलाओं और किशोरियो के साथ बाल मित्र पंचायत बनाने व बाल स्वास्थ्य देखभाल व वीएचएनडी में मिलने वाली सेवाओं पर चर्चा की गई। प्रारंभिक बाल देखरेख, क्यों महत्वपूर्ण है, सेवाएं, 0 से 6 वर्ष के बच्चों के बिंदुओं पर चर्चा करते हुए पंचायत के सदस्यों, महिलाओ को जागरूक किया गया।
जानकारी देते हुए संस्था अध्यक्ष जयेश बादल ने बताया कि गांव में ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) पर बैठक होती है। जीपीडीपी के तहत, ग्राम सभाओं में बैठक करके जनता की जरूरतों का पता लगाया जाता है और उन्हें प्राथमिकता दी जाती है। इसके बाद, अलग-अलग योजनाओं और संसाधनों से मिलने वाले सामानों को मिलाकर, सहभागी तरीके से वार्षिक और पंचवर्षीय कार्य योजना बनाई जाती है। उक्त अभियान में आंगनवाड़ी कार्यकत्री प्रतिभा कौशिक, सीमा वर्मा, कल्पना झा, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक राजेंद्र मारोठिया, ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक, आशा एवं संस्था से जुड़े सुरेश पंथ, लोकेश पंथ, सुनील जैन आबू, मानसी, नैन्सी, मोनिका, नंदिनी, महक आदि का सहयोग रहा।
पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand