उत्तर प्रदेश

अमरोहा में तैनात रवि कुमार सिपाही ने मथुरा में किया सुसाइड

अमरोहा : अमरोहा में तैनात रवि कुमार सिपाही ने मथुरा में किया सुसाइड,
11 दिसंबर को छुट्टी लेकर घर गया था मृतक सिपाही रवि कुमार,
सिपाही ने अपने घर पर ही किया सुसाइड,
2021 बैच में पुलिस में भर्ती हुआ था
मथुरा के नोझील थाना क्षेत्र का रहने वाला था मृतक
अमरोहा के थानां सैद नगंली में 1 साल से तैनात था
मथुरा जिले में यूपी पुलिस के एक सिपाही ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वह कल ही छुट्टी लेकर घर आया था. परिजनों ने उसे शादी के लिए लड़की देखने को बुलाया था लेकिन आज सुबह सिपाही फंदे से लटका मिला. यह देख परिजनों के होश उड़ गए और उनकी चीख निकल गई. परिजन तुरंत फंदे से उतारकर उसे अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.आगरा टूर पैकेज

मामला मथुरा के थाना नौहझील के गांव तिलकागढ़ी का है. यहां का रहने वाला रवि कुमार यूपी पुलिस में सिपाही था. वह वर्ष 2021 में भर्ती हुआ था और इस समय अमरोहा में तैनात था. परिजनों के अनुसार रवि की शादी के लिए आज गुरुवार को लड़की देखने जाना था. इसके लिए रवि को बुलाया था.वह छुट्टी लेकर बुधवार को ही गांव आयाथा. रात में सभी ने एक साथ खाना खाया और इसके बाद सभी सोने के लिए

पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button