अपराधउत्तर प्रदेश

*लखनऊ में लेखपाल को एक लाख की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने पकड़ा, पैमाइश के नाम पर मांगे थे आठ लाख*

लखनऊ में एंटी करप्शन टीम ने सदर तहसील में तैनात लेखपाल राजू सोनी को एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। लेखपाल ने एक प्राइवेट कंपनी अधिकारी से जमीन की पैमाइश के नाम पर आठ लाख रुपये की मांग की थी। पीड़ित ने एंटी करप्शन विभाग में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद लेखपाल को गिरफ्तार किया गया।

*यह है पूरा मामला*

विभूतिखंड के विराजखंड में एक प्राइवेट कंपनी अधिकारी रहते हैं। उनकी कमता में एक करोड़ रुपये कीमत की जमीन है। उस जमीन पर निर्माण करवाना चाह रहे थे। जमीन की पैमाइश के लिए उन्होंने सदर तहसील में तैनात लेखपाल राजू सोनी से संपर्क किया।
राजू ने पैमाइश और रिपोर्ट लगाने के एवज में उसने आठ लाख रुपये की मांग की थी। सारे पेपर पूरे होने के बावजूद भी रुपये की मांग होने पर पीड़ित ने इसकी जानकारी अपने अधिवक्ता को दी। अधिवक्ता ने पीड़ित को लेखपाल के रिश्वत मांगने की शिकायत एंटी करप्शन विभाग से करने की सलाह दी।
पीड़ित ने शिकायत एंटी करप्शन से की। इस पर एंटी करप्शन की एक ट्रेप टीम को गठन किया गया।

पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button