ललितपुरसमाजवादी पार्टी

19 दिसम्बर को आएंगें सपा प्रदेश अध्यक्ष पीडीए महापंचायत को करेंगे सम्बोधित, जिलाध्यक्ष ने बैठक कर दिए निर्देश

ललितपुर। पीडीए अभियान को मजबूती प्रदान करने के लिए 19 दिसम्बर पीडीए महापंचायत कार्यक्रम का आयोजन होगा। राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य अरविन्द कुमार सिंह ने कार्यक्रम के संबंध में जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह यादव को पत्र भेजा है। वहीं पीडीए महापंचायत को लेकर जिलाध्यक्ष ने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की। उन्होंने बताया कि 19 दिसम्बर को पीडीए महापंचायत में प्रदेशाध्यक्ष श्यामलाल पाल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। जहां वह पीडीए अभियान को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने 19 दिसम्बर की सुबह 11 बजे पिसनारी बाग राजघाट रोड स्थित एक मैरिज गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से शामिल रहने की अपील की है। बैठक के दौरान अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button