एलपीजी शवदाह मशीन से हुआ अंतिम संस्कार अनन्त सेवा ग्रुप ने इसे बताया पर्यावरण के हित में
ललितपुर। अनंत सेवा ग्रुप द्वारा एलपीजी शवदाह मशीन द्वारा नि:शुल्क रूप से शवदाह किया गया। संस्थापक सदस्य डा.प्रबल सक्सेना ने बताया कि गांधीनगर निवासी एक परिवार द्वारा फोन पर सूचना प्राप्त हुई कि वह अपने परिजन के पार्थिव शरीर का दाह संस्कार इस मशीन से कराना चाहते है। आपको बता दे कि इलाइट मुक्तिधाम पर यह व्यवस्था निशुल्क रखी गयी है जिसमे पूरे सनातन रीति रिवाजों के साथ दाह संस्कार क्रिया सम्पन्न कराई जाती है। यह मशीन आज के पर्यावरण को देखते हुए प्रकृति के हित में है, जिसमे गैस के द्वारा अंतिम संस्कार करके प्रकृति को सुरक्षित रखा जा सकता है। बताया कि 9554999922, 9450038350 मोबाइल नम्बर पर बात करके निशुल्क रूप से अंतिम संस्कार करवा सकते है, जिसके लिए एक फॉर्म भरना पड़ता है। साथ ही मृतक एवं उनके परिवार के सदस्य का आधार कार्डो की फोटो कॉपी की आवश्यकता होती है।
पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand