सहरिया आदिवासी समुदाय की समस्याओं के निस्तारण की मांग
ललितपुर। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर जिले के सहरिया आदिवासी समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन करते हुये एक मांग पत्र जिलाधिकारी को संबोधित करते हुये एसडीएम को सौंपा। एसडीएम को सौंपे पत्र में एकता परिषद बुन्देलखण्ड ने बताया कि मानवाधिकार दिवस 10 दिसम्बर 2024 को जिले के ब्लॉक जखौरा से 20 गांव के सहरिया आदिवासी महिला एवं पुरुष लम्बे समय से लंबित आवास, आवासीय पट्टा, कृषि भूमि एवं अन्य समस्याओं के आवेदन निराकरण हेतु ज्ञापन प्रस्तुत किया जा रहा है। बताया कि तहसील सदर में 31 अक्टूबर 2022, 14 मार्च 2023 एवं 20 अगस्त 2023 में आवेदन दिए गए, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इसी दशा में सम्बन्धित व्यक्ति को कोई जानकारी नहीं दी गई है। उन्होंने जिला प्रशासन से मानवाधिकार दिवस में अवसर पर अपील की है कि पूर्व में दिए गये आवेदनों पर रिमाइंडर करें, गांव-गांव से सहरिया आदिवासी परिवार लंबित समस्याओं का समाधान करायी जायें। इस आशा के साथ कि आप गरीब सहरिया आदिवासी के हक में समस्याओं का निराकरण कराये जाने एवं की जाने वाली कार्यवाही से संगठन को अवगत कराने की मांग उठायी। इस दौरान प्रान्तीय संयोजक सियाराम सहरिया, मनोहरलाल, भरत, जसवन्त, बलवंत, राजेन्द्र कुमार, हंसराज, सज्जन, केशवदास, सुखवती, लीला के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand