ललितपुर नगर पालिका में सफाई व्यवस्था पर भारी लापरवाही, प्रभारी मंत्री ने दी कड़ी चेतावनी
ललितपुर। नगर पालिका परिषद ललितपुर की सफाई व्यवस्था में गंभीर लापरवाही पर प्रभारी मंत्री ने सोमवार को अधिशासी अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान शहर में गंदगी का अंबार और कचरे के ढेर देखकर मंत्री ने अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर की।
प्रभारी मंत्री ने अधिशासी अधिकारी को सीधे शब्दों में कहा, “आपका कर्तव्य है कि नगर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखें। यदि सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो आपके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी पद पर रहते हुए ऐसी लापरवाही अस्वीकार्य है।
इस घटना ने नगरवासियों में रोष बढ़ा दिया है। सोशल मीडिया पर कई स्थानीय नागरिकों का कहना है कि प्रशासन की उदासीनता और कर्तव्यहीनता से शहर की स्थिति दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है। अब देखना होगा कि प्रभारी मंत्री के सख्त रुख के बाद क्या सुधार होता है या यह चेतावनी भी अन्य आदेशों की तरह फाइलों में दबकर रह जाएगी नगर पालिका परिषद ललितपुर की अध्यक्ष महोदया ने सफाई व्यवस्था में हुई गंभीर लापरवाही और प्रभारी मंत्री की फटकार पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “अधिशासी अधिकारी का अपने कार्य के प्रति यह आचरण अस्वीकार्य है। नगर की सफाई और नागरिक सुविधाओं को लेकर की गई इस लापरवाही को मैं गंभीरता से ले रही हूं।”
*इनका कहना है*
नगर पालिका अध्यक्ष महोदया ने नगरवासियों को भरोसा दिलाया कि सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे और दोषी अधिकारियों को जवाबदेह बनाया जाएगा।
*संवाददाता सुरेंद्र सपेरा*
पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand