●35 वीं मंडलीय रैली का मंडलायुक्त ने किया शुभारंभ। ● झांसी मंडल के परिषदीय विद्यालयों के नौनिहालों ने किया प्रतिभाग। ● खेल से व्यक्तित्व एवं बुद्धि का होता विकास – विमल कुमार दुबे
ललितपुर। 35 वीं मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता
का आयोजन जनपद के तालबेहट स्थित मर्दन सिंह इंटर कॉलेज में मुख्य अतिथि मंडलायुक्त झांसी विमल कुमार दुबे के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बेसिक अरूण कुमार शुक्ल, उपजिलाधिकारी तालबेहट भूपेंद्र यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष पुनीत सिंह परिहार एवं जिला पंचायत सदस्य मानसिंह यादव रहे।मंडलीय रैली का संयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह ने किया। रैली के प्रभारी बीईओ तालबेहट समर सिंह जबकि सह प्रभारी एआरपी दिलीप राजपूत, जनार्दन पाल रहे। बीईओ महरौनी राजकुमार पुरोहित, बीईओ मडावरा नरेश कुमार रावत, बीईओ बिरधा गौरव शुक्ला, बीईओ बार शैलजा व्यास ने कार्यक्रम की रूपरेखा
बनायी। रैली में खेल प्रतियोगिताएं जिला
व्यायाम शिक्षक ललितपुर धर्मेंद्र जैन, व्यायाम शिक्षक जालौन अविनाश दीक्षित, ममता स्वर्णकार, झांसी के निर्देशन में आयोजित की गई। कार्यक्रम के पूर्व स्काउट गाइड एवं कलर ड्रम पार्टी के बच्चों ने दिव्यघोष से स्वागत किया और मंचस्थल तक लाये। कार्यक्रम के शुभारंभ में
मुख्य अतिथि मंडलायुक्त एवं अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र का अनावरण किया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। कंपोजिट विद्यालय वर्मा विहार के बच्चों ने स्वागत गीत एवं प्राथमिक विद्यालय टीला की छात्राओं ने सरस्वती बंदना प्रस्तुत की। मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मंडलायुक्त ने गतवर्ष की चैंपियन जनपद ललितपुर के ब्लॉक बिरधा के प्राथमिक विद्यालय बंट की छात्रा अंजली से कराया। चैंपियन छात्रा मशाल लेकर खेल प्रतिस्पर्धा की शुरूआत की। तत्पश्चात
मंडल के झांसी, जालौन, ललितपुर के बच्चों ने
मार्च पास्ट निकालकर मुख्य अतिथि को सलामी दी। इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने बच्चों को खेल शपथ दिलाई। इस दौरान मुख्य अतिथि मंडलायुक्त झांसी विमल कुमार दुबे ने कहा कि खेल से व्यक्तित्व, बुद्धि, बल का विकास होता है। खेल से ही नेतृत्व क्षमता,सहयोग,समन्वयक की भावना विकसित होती है।उन्होंने मंडलीय रैली में आये हुए बच्चों से कहा कि खेल को खेल भावनाओं से खेलें। खेल से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। इस दौरान उन्होंने गतवर्ष की मंडलीय रैली की चैंपियन छात्रा एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय मऊ, तालबेहट की दिव्यांग छात्रा ज्योति सहरिया को साईकिल पुरस्कार स्वरूप प्रदान की।उन्होंने टीएलएम का अनुश्रवण किया। तत्पश्चात जालौन के बच्चों ने योगा का प्रदर्शन किया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय मडावरा की छात्राओं ने बालिका शिक्षा पर आधारित गीत प्रस्तुत किया। राई नृत्य में राजापुर गुरसराय, झांसी के बच्चों ने बुंदेलखंड की मिट्टी को समर्पित गीत” ऐसी माटी न खंड-खंड में जनम दइयों विधाता बुंदेलखंड में” मनभावन गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान खेल प्रतिस्पर्धाओं में प्राथमिक स्तर बालक वर्ग पचास मीटर दौड में विकास कम्पोजिट दुरखुरु झांसी प्रथम, अजय कंपोजिट कुंवरपुरा जालौन द्वितीय, शिवाजी कंपोजिट छपरट ललितपुर तृतीय स्थान पर रहे। सौ मीटर दौड में विकास कम्पोजिट दुरखुरु झांसी प्रथम, शिवाजी कंपोजिट छपरट, ललितपुर द्वितीय, योगेंद्र प्राथमिक विद्यालय धुरवारा तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर स्तर बालक वर्ग सौ मीटर दौड में शिवम चौधरी कंपोजिट हैवतपुरा, झांसी सुमित पीएमश्री जीरोंन, ललितपुर द्वितीय, धर्मेंद्र कुमार उच्च प्राथमिक विद्यालय वेलमाकलां झांसी तृतीय, चार सौ मीटर दौड में दीपक कंपोजिट विद्यालय मडावरा रोड महरौनी प्रथम, सुमित कंपोजिट विद्यालय जीरोंन ललितपुर द्वितीय, विनय उच्च प्राथमिक विद्यालय कोटरा तृतीय स्थान पर रहे। प्राथमिक बालिका वर्ग पचास मीटर दौड में प्राथमिक विद्यालय बंट, ललितपुर की अंजली प्रथम, बबीता प्राथमिक विद्यालय कुआगांव, बार द्वितीय, नेहा कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय टिकरी, जालौन तृतीय स्थान पर रहीं। जूनियर बालिका वर्ग-सौ मीटर दौड में अंजली उच्च प्राथमिक विद्यालय, वीर, बार प्रथम, नव्या उच्च प्राथमिक विद्यालय गुरसराय, झांसी द्वितीय, भारती उच्च प्राथमिक विद्यालय कुरौरा, महरौनी, ललितपुर तृतीय स्थान पर रहीं।चार मीटर दौड में उच्च प्राथमिक विद्यालय उदयपुरा,बार की राशि प्रथम,उच्च प्राथमिक विद्यालय कडेसरावांसी, तालबेहट की कामिनी द्वितीय, उच्च प्राथमिक विद्यालय भतकपुरा, जालौन की महिमा राजा तृतीय स्थान पर रहीं। रैली में विशेष सहयोग देवेश शर्मा, विजय मिश्रा, महेंद्र विलगईयां, आशुतोष विलगईयां, अमित चतुर्वेदी, श्याम प्रकाश चतुर्वेदी, संतोष गुप्ता, धर्मेंद्र उपाध्याय, विशाल जैन पवा, मनोहर सिंह बुंदेला, आजाद सिंह, सुरेंद्र यादव, राकेश द्विवेदी, उमाशंकर शर्मा, मोहन लाल सुमन, अखिलेश गोस्वामी अमरेश राय, कुलदीप चौरसिया के अलावा रैली को आयोजित कराने वाले शिक्षकों व अनुदेशकों का विशेष सहयोग रहा। इस दौरान उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक के मांडलिक मंत्री एवं जिलाध्यक्ष विनोद निरंजन, प्रांतीय संगठन मंत्री एवं जिलामंत्री शकुंतला कुशवाहा, कोषाध्यक्ष अनिल त्रिपाठी, अरूण निरंजन, सत्येंद्र जैन, मनीष खरे, प्रफुल्ल जैन, राममिलन, सर्वोदय झां, ब्रजेश चौरसिया, जितेंद्र जैन, पुष्पेंद्र जैन, संतोष वर्मा, मुकेश नरवरिया, दयाशंकर, शक्ति सिंह, राजीव गुप्ता, अंतिम जैन, अमित साहू, संतोष कुशवाहा, राजेश निरंजन के अलावा सैकडों की संख्या में शिक्षक, शिक्षकाऐं एवं मंडल रैली में प्रतिभाग करने वाले लगभग पांच सौ बच्चे मौजूद रहे। संचालन डॉ. अनिरुद्ध रावत व दीपारानी एवं सुजाता शर्मा ने किया। अंत में आभार श्री रणवीर सिंह बी एस ए ललितपुर ने व्यक्त किया।
पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand