ए डी बेसिक अरुण कुमार ने मंडलीय खेल रैली तैयारियों का लिया जायजा ▪️10 व 11 दिसम्बर को तालबेहट में बेसिक के बच्चों की होनी है मंडलीय प्रतियोगिता
तालबेहट, स्थानीय मर्दन सिंह इंटर कॉलेज ग्राउंड पर मंडलीय खेलकूँद प्रतियोगिता होनी है जिसमें मंडल के तीनों जिलों से लगभग 300 से ऊपर बच्चे प्रतिभाग करेंगे जो विभिन्न स्पर्धाएं जिनमें व्यक्तिगत व टीम प्रतिस्पर्धाएं होंगी जहाँ बेसिक के बच्चों की खेल क्षमता व खेल भावना देखने को मिलेगी इनके आयोजन हेतु जनपद ललितपुर की बेसिक की टीम जी जान से जुटी हुयी है यह बात तैयारियों का जायजा लेने आये झाँसी व चित्रकूट मंडल के सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक श्री अरुण कुमार शुक्ला ने कही ए डी बेसिक ने आगे कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओ से बच्चों की प्रतिभा निखर कर आती है जो आगे चलकर उन्हें अच्छा खिलाडी व अच्छा नागरिक बनाती है। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री समर सिंह ने कहा कि इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए हमारे ब्लॉक व जिले के शिक्षक पूर्ण मनोयोग से लगे हैं जिससे यह बेमिसाल आयोजन साबित होगी अधिकारी द्वय ने खेल मैदान आवासीय तथा भोजन व्यवस्था आदि की तैयारियां देखीं व संतोष व्यक्त किया इस अवसर पर दिलीप राजपूत देवेश शर्मा विजय मिश्रा जिला व्यायाम शिक्षक धर्मेंद्र जैन रियाज अहमद विशाल गुप्ता पूर्णेन्द्र सिंह अमरेश राय विश्वेन्द्र सिंह यादव सुनील राजपूत जनार्दन पाल विक्रम सिंह महेंद्र बिलगईयां धर्मेंद्र उपाध्याय राकेश द्विवेदी कुलदीप चौरसिया मनोज गुप्ता दीपक श्रीवास दीपक बबेले संचालन देवेश शर्मा आभार विजय मिश्रा ने व्यक्त किया।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand