उत्तर प्रदेशमडावरा

*निजी स्कूलों को टक्कर दे रहे सरकारी स्कूल: रमेश कुमार*

*परिषदीय विद्यालयों का हुआ कायाकल्प*

मड़ावरा-ललितपुर।
परिषदीय विद्यालयों में विभिन्न शैक्षिक एवं भौतिक सुविधाओं के विकास हेतु संचालित योजनाओं को धरातल पर लागू किये जाने के लिये अटल सामुदायिक सभागार मड़ावरा में
ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापकों की ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। खण्ड विकास अधिकारी मड़ावरा रमेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं भारतरत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि देकर किया गया।
कार्यशाला के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ब्लॉक प्रमुख मड़ावरा चंद्रदीप रावत, जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह बुंदेला, भाजपा मंडल अध्यक्ष सूरज जैन सहित विभिन्न ग्राम प्रधानों के समक्ष मड़ावरा क्षेत्र के एआरपी भरतलाल चौरसिया एवं शक्तिसिंह द्वारा परिषदीय विद्यालयों में संचालित पीएम पोषण योजना, डीबीटी, निपुण भारत अभियान, बालिका शिक्षा, शारदा कार्यक्रम, ड्रॉपआउट बच्चों के पंजीकरण, ऑपरेशन कायाकल्प रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण तथा समेकित शिक्षा के लिये संचालित कार्यक्रमों एवं उनकी प्रगति की विस्तृत जानकारी दी गयी।
खण्ड शिक्षा अधिकारी मड़ावरा नरेश कुमार रावत द्वारा मड़ावरा क्षेत्र में परिषदीय विद्यालयों की उत्तरोत्तर प्रगति के बारे में आख्या प्रस्तुत करते हुये बताया कि स्कूलों में स्वच्छ एवं आनंदमयी वातावरण बनाने में ग्राम प्रधानों एवं जनप्रतिनिधियों समेत स्थानीय प्राधिकारियों का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है, जिसके चलते आकांक्षात्मक ब्लॉक मड़ावरा शिक्षा के क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है।

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य वीरसिंह बुंदेला एवं ब्लॉक प्रमुख चंद्रदीप रावत द्वारा भी खंड शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में चलाई जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति पर अपनी संतुष्टि प्रकट करते हुए बेहतरीन कार्यों की प्रशंसा की गई। इस दौरान उच्च प्राथमिक बालिका विद्यालय मड़ावरा, प्राथमिक विद्यालय सौंरई, पीएमश्री विद्यालय झरावटा एवं बम्होरीकला विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा लोकनृत्य, समूहगान एवं बालिका शिक्षा पर केंद्रित एकांकी का मंचन कर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसके फलस्वरूप बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु मौजूद अतिथियों द्वारा भरपूर पुरुस्कार राशि भेंट की गई। कार्यक्रम के अंत में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में खंड विकास अधिकारी रमेश कुमार ने कहा कि ग्रामीण अंचल में विद्यालयों के भौतिक संवर्धन में ग्राम पंचायतों द्वारा भरपूर पैसा खर्च किया जा रहा है जिससे हमारे परिषदीय विद्यालय सुविधाओं के मामले में निजी स्कूलों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। ऑपरेशन कायाकल्प, पीएम पोषण योजना, डीबीटी एवं खेलकूद सामग्री की उपलब्धता से विद्यालयों में छात्र संख्या एवं उपस्थिति और ठहराव में भी बढ़ोत्तरी एवं बच्चों का शैक्षिक संवर्धन भी हो रहा है। कार्यक्रम के समापन पर खंड शिक्षा अधिकारी नरेश कुमार रावत द्वारा उपस्थित ग्राम प्रधानों एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित करते हुए उनका आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर एडीओ पंचायत आलोक दुबे, ग्राम प्रधान हरपाल सिंह, जयपाल सिंह, धर्मेंद्र सिंह, कुमारी सपना, महेन्द्र सिंह, पंखु कुशवाहा, श्रीराम यादव, प्रतिनिधि पुष्पेंद्र यादव, दिमान साव, अशोक सिंह तोमर, पदम सिंह, शीतल यादव, श्रीराम यादव, सुन्दर सिंह, बीडीसी आदित्य प्रताप, सुखदयाल पाल, सेवानिवृत्त शिक्षक रासजीवन व्यास, कैलाशचंद्र जोशी, राजेन्द्र सोनी, भैयालाल तिवारी, सरमन लाल, राजीव गुप्ता, क्षमाधर प्रसाद, रमजान खान, अब्दुल हमीद खान, अनिल सिंह, संतोष कुमार, उमाशंकर नामदेव, आशा देवी, रहनुमा बानो, नाहिद परवीन, द्रोपदी साहू, नाहिद, अमित कुमार साहू, अमित श्रीवास्तव, हरिशंकर सोनी, प्रमोद नायक, आशीष त्रिपाठी, अंकित दुबे, राहुल देव वर्मा, मानसिंह, प्रतीक दीक्षित, मो. जुबैर खान, बालेंद्र सिंह, संतोष कुमार, मुनीन्द्र, समेत विभिन्न ग्राम प्रधान एवं एआरपी, नोडल संकुल, सभी संगठनों के अध्यक्ष व मंत्री एवं प्रधानाध्यापक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन इमरान खान, मनीष यादव एवं पुष्पेंद्र रावत द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button