एसडीएम मड़ावरा की अध्यक्षता में आयोजित हुई तहसील टास्क फोर्स की बैठक बैठक
मड़ावरा-ललितपुर।
उपजिलाधिकारी मड़ावरा रोशनी यादव की अध्यक्षता में तहसील टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अविनाश कुमार चिकित्सा अधीक्षक मड़ावरा, ख़ुशबू यादव सीडीपीओ मड़ावरा, राजेश कुमार सिंह बीएमसी, राकेश कुमार एचएस, अमित मुतगिल डब्ल्यूएचओ, मानसिंह, शिक्षा विभाग आदि उपस्थित रहे।
बैठक में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के कार्य योजना पर चर्चा हुई। इस अविनाश कुमार चिकित्सा अधीक्षक मड़ावरा ने बताया कि 8 दिसंबर से 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के कार्य का शुभारंभ होगा। सभी से 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने की अपील की गई।
*पूरी खबर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें 👇*
*रील बनाने के चक्कर में अपनी जान के साथ हजारों की जान जोखिम में डाल रहे युवा*
*अपने आस पास की खबरों के लिए सब्रकाइब जरूर करे*
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand