उत्तर प्रदेशमहरौनीललितपुर पुलिस

महरौनी कोतवाली में शांति समिति की बैठक सम्पन्न,

महरौनी, ललितपुर-
6 दिसम्बर को आयोजित राम विवाह को लेकर महरौनी कोतवाली परिसर में उपजिलाधिकारी राजबहादुर सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार की अध्यक्षता में आगामी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया!
जिसमे नगर व क्षेत्र के समस्त धर्म गुरुओं, व्यापारियों, नगर के गणमान्य नागरिकों से नगर में आयोजित कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली गई! उपजिलाधिकारी राजबहादुर सिंह ने व्यापारियों को निर्देश दिए कि नगर के मड़ावरा रोड, ललितपुर रोड, नाराहट रोड, बानपुर रोड व टीकमगढ़ रोड पर बिल्डिंग मटेरियल संचालक सड़क पर बालू गिट्टी या बिल्डिंग मटेरियल आदि का सामान डाले है अबिलम्ब खाली करें अन्यथा की स्थित में वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी, तो वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार ने नगर में तेज वाहन चलाने वालो या नाबालिग बच्चो द्वारा वाहन प्रयोग करने वालो को भी नसीहत देते हुए चेताया, प्रभारी निरीक्षक बिनोद कुमार मिश्र ने अपील की है कि वाहन चालक नगर के मुख्य बाजार में सड़क पर दुपहिया या चार पहिया वाहन आड़े तिरछे सड़क पर खड़े कर देते है जिससे बाजार में जाम की स्थित बनती है आज से जो भी वाहन अतिक्रमण के रूप में खड़े होंगे उन पर बेधानिक कार्यवाही की जाएगी!
बेठक में आरपी गोस्वामी बरिष्ठ पत्रकार, बलराम पुरोहित, भुवनेश्वर पाठक, समाज सेवी नाथूराम पाल, मकसूद अली, मो शाबिर अली, हाजी मोहम्मद हारून, हमीद खान राइन, मुनीर बक्स, रहबर अली, मल्लू राइन, वहीद खान, बासू सिंघई, अंकुश कठेरिया सहित महरौनी मीडिया के पत्रकार साथी उपस्थित रहे!

*पूरी खबर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें 👇*

*रील बनाने के चक्कर में अपनी जान के साथ हजारों की जान जोखिम में डाल रहे युवा*

*अपने आस पास की खबरों के लिए सब्रकाइब जरूर करे*

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button