*नगर में गूँजा अमर शहीद राजेन्द्र शुक्ल अमर रहे* *कोतवाली पुलिस द्वारा दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर* *अमर शहीद की स्मृति में शहीद महोत्सव मेला का हुआ शुभारम्भ*
महरौनी,ललितपुर-
नगर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी अमर शहीद राजेन्द्र शुक्ल स्मृति में शहीद महोत्सव समारोह के प्रथम दिवस पर सुबह स्कूली बच्चोँ द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, जिसमे नगर के समस्त विद्यालयों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया, जिसमे आयोजक स्मृति सदभावना समिति महरौनी द्वारा शहीद पार्क में समस्त स्कूली बच्चों को फल वितरित किये गए, इसी क्रम में दोपहर की बेला में शहीद पार्क में कोतवाली पुलिस द्वारा अमर शहीद राजेन्द्र शुक्ल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, उसके बाद उपजिलाधिकारी राज बहादुर सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम बडोनिया, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विनोद कुमार मिश्र सहित भूतपूर्व सैनिकों व उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए l
नगर के सीबीगुप्ता स्कूल ग्राउंड में स्थित मंच पर अमर शहीद राजेन्द्र शुक्ल स्मृति में आयोजित शहीद महोत्सव का शहीद व मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्युलित कर व पुष्पांजलि अर्पित कर सर्वधर्म श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई l ततपश्चात पूर्व माध्यमिक विद्यालय बम्होरी बहादुर सिंह के बच्चों द्वारा शानदार पीटी एवम मानव पिरामिड की प्रस्तुती दी गई, जिसकी प्रशासनिक अधिकारियों ने खूब सराहना की, मंचासीन अतिथियों द्वारा विद्यालय के अध्यापकों का माल्यार्पण कर प्रोत्साहित किया गया, तो वहीं अशोक तिवारी नीरज तिवारी एंड पार्टी द्वारा एक से एक बढ़कर देश प्रेम से ओतपोत गीतों की प्रस्तुति दी गई, जिसे सुन श्रोता मंत्रमुग्ध ही गए l
वहीं मंचासीन अतिथियों द्वारा विद्यालय के अध्यापकों को माल्यार्पण कर प्रोत्साहित किया गया, तो वहीं अशोक तिवारी, नीरज तिवारी एंड पार्टी द्वारा एक से एक बढ़कर देश प्रेम से ओतपोत गीतों की प्रस्तुति दी गई l इस दौरान सूर्य प्रताप सिंह,राजेश श्रीवास्तव, कैलाश नारायण तिवारी,धीरज सिंह सिकरवार, पवन पटैरिया ,पीयूष शुक्ला, प्रदीप पाठक, बृजेश रिछारिया ,संजय भौडेले, दीपक तिवारी मोना, सचिन सोनी, बृजेश नायक,अवधेश खरे आदि उपस्थित रहे l
*पूर्व सैनिकों का मंच पर हुआ सम्मान*
शहीद महोत्सव के दौरान मंच पर भूत पूर्व सैनिकों का सम्मान हुआ, सम्मानित होने वाले भूतपूर्व सैनिकों में हरपाल सिंह,बी एस बबेले, भवानी सिंह, जालम सेन
पुष्पेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे l
*पूरी खबर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें 👇*
*रील बनाने के चक्कर में अपनी जान के साथ हजारों की जान जोखिम में डाल रहे युवा*
*अपने आस पास की खबरों के लिए सब्रकाइब जरूर करे*
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand