देव स्पोर्ट्स और बुंदेलखंड वॉरियर्स रहीं विजयी प्लेयर ऑफ द मैच हनुजीत सिंह व साहिल बने
ललितपुर। आईपीएल की तर्ज पर निशी क्रिकेट एकेडमी द्वारा स्व.पं.महेश तिवारी मसौरा की स्मृति में द विस्टेरिया गोल्ड कप अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरे दिन दो मैच मैच जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम खेला गये। पहला मैच देव स्पोर्ट्स और हैमर जिम व दूसरा मैच पॉवर हिटर्स और बुंदेलखंड वॉरियर्स के बीच खेला गया। मैच में स्थानीय महाविद्यालय के निदेशक सौरभ, पार्षद अब्दुल बारी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश रजक, महासचिव रामसिंह यादव, सौरभ ताम्रकार, पंकज हुण्डैत अतिथियों ने खिलाडिय़ों का परिचय प्राप्त कर उत्साहवर्धन किया। पहला मैच देव स्पोर्ट्स ने 31 रन से हैमर जिम को हराकर लीग मैच में बढ़त हांसिल कर ली है। वहीं दूसरा मैच में बुन्देलखण्ड वॉरियर्स ने पॉवर हिटर्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। पहले मैच में देव स्पोर्ट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट नुकसान पर 124 रन बनाये। देव स्पोर्ट्स के बल्लेबाज धारांश जैन ने 23 जड़े। देव सेन 20 रन बनाये, धु्रव जोशी ने 19 रन, प्रत्यूष 8 रन, तनवीर 5 रन, वाशु 9 रन, कुशाग्र और नरेश ने एक- एक रन, नीरज 8 रन बनाये। अतिरिक्त 30 रनों के साथ 124 रन का स्कोर बनाया। हैमर जिम की ओर से गेंदबाजी करते हुए रिहान खान ने 4 ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लिये। संस्कार चौबे ने 3 ओवर में 30 रन देकर मात्र एक विकेट लिया। शेष तीन बल्लेबाज रन आउट हो गये। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरे हैमर जिम के बल्लेबाज दिशांत कुमार और संस्कार चौबे ने 22 रन बनाये। दिव्यांश ने 14 रन, रिहान खान ने 7 रन, वैभव जायसवाल ने 4 रन, अभिसार जैन 2 रन, दीपांश राजपूत ने मात्र एक रन बनाया। बाकी चार बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन वापिस लौट गए। अतिरिक्त 21 रन के साथ 93 रन पर टीम ऑल आउट हो गई। वहीं दूसरे मैच में पॉवर हिटर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.5 ओवर में 62 रन बाकर टीम ऑल आउट हो गई। पॉवर हिटर के बल्लेबाज धीरू ने 20 रन बनाये, बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक में नहीं पहुँच। सके और टीम ऑल आउट हो गई। बुन्देलखण्ड वॉरियर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए शिवम अहिरवार ने 3.4 ओवर में 10 रन देकर चार विकेट झटके, अनुराज और साहिल ने तीन-तीन विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बुन्देलखण्ड वॉरियर्स की ओर से बल्लेबाज सक्षम शिवहरे नावाद 36 रन बनाये और टीम मात्र 11.2 ओवर में मैच जीत लिया। सुजल जैन नावाद 12 रन बनाये साहिल ने 6 रन बनाये। वहीं पॉवर हिटर्स ने गेंद बाजी करते हुए रिहान मंसूरी को दो विकेट मिले। मैच का आंखों देखा हाल प्रतीक श्रीवास्तव व विभांशु तिवारी ने सयुंक्त रूप से सुनाया। आयोजन कमेटी में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद नसीम, पवन परमार, रामप्रताप सिंह, रत्नेश दीक्षित, देवेंद्र राजा, विजय निरंजन, धर्मेंद्र गोस्वामी, राजकुमार कौशिक, पीएस परमार, अरविन्द राजा, कुमार नुना, अजय राजा, नितिन पुरोहित, रामेश्वर सेन, पुष्पेंद्र राजा, विवेक कौशिक के आलावा अन्य सदस्य मौजूद रहे। गुरूवार का पहला मैच वीर पॉवर हिटर्स और बरदेही सुपर किंग, दूसरा विरौरा सुपर राइजिंग और मनगुवां वॉरियर्स के बीच खेला जयेगा।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand