उत्तर प्रदेशमनोरंजनशिक्षण संस्थान

*दिव्यांग बच्चों की ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न,*

ललितपुर महरौनी महरौनी ब्लाक अंतर्गत पी.एम.श्री कंम्पोजिट विद्यालय पडवाँ में दिव्यांग बच्चों की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगता आयोजित की गई।
प्रतियोगिता का शुभारंभ दिव्यांग छात्रा आराध्या द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रतियोगताओं में महरौनी ब्लाक स्तर के समस्त विद्यालयों के दिव्यांग बच्चों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया, साथ ही विद्यालय के अन्य बच्चों और ग्रामीणों ने बच्चों का भरपूर उत्साह वर्धन किया। प्रतियोगताओं में कुर्सी दौड़,छूकर-सूंघकर पहचानो, 50 मीटर दौड़, रस्साकशी, चित्रकला, गायन आदि प्रतियोगिताएं संपन्न करायीं गईं प्रतियोगताओं में ब्लॉक-महरौनी के कंम्पोजिट पूर्व मा.वि. मड़ावरा रोड़ महरौनी, प्रा.वि. छपरियन भैरा-3, कम्पोजिट पूर्व मा.वि. किसरदा , प्रा.वि.नई बस्ती पड़वाँ एवं पी.एम. श्री कम्पोजिट विद्यालय पड़वाँ के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा।
बच्चों की प्रतिभाएं देख कर दर्शक दंग रह गए। प्रतियोगिता संपन्न कराने में शिक्षक संजय गुप्ता, विवेक ताम्रकार, मुकेश कुमार, निशांत जैन, बृजनंदन रावत, अर्चना साहू, भावना जैन, साधना सिंह, आकाँक्षा सिंघई का विशेष योगदान रहा तो वहीं निर्णायक मण्डल में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोनू राजा, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष धनीराम वर्मा, स्पेशल एज्यूकेटर ज्ञानेश तिवारी एवं मदनमोहन राज रहे।
प्रतियोगताओं के संपन्न होने के उपरांत विजेता बच्चों को पुरस्कार एवं सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार वितरित किए गए।
कार्यक्रम का संचालन हेमंत भौंडे़ले ने किया तो वहीं सुरेंद्र कुमार दुबे ने बच्चों को जनपद में वजयी होने की शुभकामनाएं भी दी, अंत मे सभी ग्रामीण और अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button