● ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापकों की ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित ● कायाकल्प योजना से विद्यालयों के भौतिक परिवेश में होगा सुधार ● सम्मानित हुए ग्राम प्रधान
(ललितपुर) ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापकों की ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी जखौरा भुवनेंदु अरजरिया के निर्देशन में नगर संसाधन केंद्र ललितपुर में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि श्रीकांत कुशवाहा एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद निरंजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ उच्च प्राथमिक विद्यालय पनारी की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना के साथ हुआ।इस दौरान विशिष्ट अतिथि श्रीकांत कुशवाहा ने कहा गया कि ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापक मिलकर विद्यालय को शैक्षिक स्तर और कायाकल्प योजना के माध्यम से नई ऊँचाइयों तक ले जाएं। विभागीय निर्देशन के अनुपालन में एआरपी प्रफुल्ल जैन द्वारा निपुण भारत मिशन,राजेश वर्मा द्वारा एसएमसी बैठक
,शैलेंद्र वर्मा द्वारा डीबीटी,ललिता खैर द्वारा आईसीटी का कक्षा शिक्षण में प्रयोग, शिक्षक अवनीश कुमार द्वारा समुदाय के सहयोग से विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु किस प्रकार से सहयोग लिया जाएं आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गई।कार्यक्रम में ब्लॉक जखौरा के ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान मानसिंह यादव नौहर कला,गुड्डी देवी पाचौनी,मनोहर सिंह यादव सतगता,पप्पू अहिरवार ककरुआ,कल्लू अहिरवार नगवास,महोबत सिंह यादव खडोवरा,
नत्थू सहरिया जामुनधाना खुर्द, इमरती देवी मनगुंवा,राजेश सीरोंनकलां,शोभाराम कुशवाहा मिनौरा,सुख सिंह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लखनपुरा,सुनील सिंह जिजयावन,मुन्नीदेवी जैन ग्राम प्रधान सिरसी के अलावा सैकडों की संख्या में ग्राम प्रधान मौजूद रहे।इस अवसर पर ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समस्त शैक्षिक संगठनों के पदाधिकारीगण, समस्त एआरपी विकासखंड जखौरा,समस्त संकुल प्रभारी,शिक्षक संकुल,प्रधानाध्यापक एवं इंचार्ज प्रधानाध्यापक सहित कार्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन एआरपी सुरेंद्र कुमार एवं अभिलाषा चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।कार्यक्रम के समापन पर खण्ड शिक्षा अधिकारी जखौरा भुवनेन्दु अरजरिया द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand