उत्तर प्रदेशएक्सीडेंटललितपुरललितपुर पुलिस

सड़क दुर्घटना में प्रधान के भाई की मौत

ललितपुर। बानपुर मार्ग पर गुरुवार रात एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक और डीसीएम वाहन को टक्कर मार दी। इस हादसे में ग्राम गंगचारी के प्रधान के भाई की मौके पर मौत हो गई, जबकि डीसीएम चालक घायल हो गया। थाना बानपुर क्षेत्र के ग्राम गंगचारी निवासी सुखपाल सिंह (48) खाद-बीज लेने बानपुर कस्बे गए थे। देर शाम जब वह बाइक से घर लौट रहे थे, तभी ग्राम बिल्ला और उटारी के बीच तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। यही नहीं, डंपर ने सड़क किनारे खड़ी भूसा लदी डीसीएम को भी टक्कर मार दी। घटना के बाद सुखपाल और डीसीएम चालक दोनों घायल हो गए। उन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सुखपाल को मृत घोषित कर दिया। डीसीएम चालक का इलाज चल रहा है। मृतक के बड़े भाई और ग्राम प्रधान रक्षपाल सिंह ने बताया कि सुखपाल परिवार में चौथे नंबर के थे। उनके परिवार में चार बेटियां और एक बेटा हैं। वह खेती-किसानी करके परिवार का भरण-पोषण करते थे। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और डंपर चालक की तलाश की जा रही है। इस हादसे ने सुखपाल के परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है। बताया जा रहा है कि यह हादसा तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग का नतीजा है।

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button