उत्तर प्रदेशललितपुरशिक्षण संस्थान

● जनरल काउंसलर के पद पर मनोनीत हुई शकुंतला कुशवाहा ● उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने नवनिर्वाचित जनरल काउंसलर का किया स्वागत

(ललितपुर) उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद ललितपुर (संबद्ध- अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली )की एक आवश्यक बैठक कैंप कार्यालय पर जिलाध्यक्ष एवं मांडलिक मंत्री विनोद निरंजन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।जिसमें उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद ललितपुर की जिलामंत्री शकुंतला कुशवाहा को अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली में जनरल काउंसलर के पद पर मनोनीत किया गया है।यह जनपद के लिए बड़े ही गौरव की बात है ।उनके मनोनयन से संगठन को शिक्षक हित में और भी ऊर्जा एवं गति प्रदान होगी। जिलाध्यक्ष ने बताया कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली द्वारा आयोजित एक बैठक एर्णाकुलम (कोच्ची )केरला में एक और दो दिसंबर को आयोजित होगी।जिसमे जिलामंत्री शकुंतला कुशवाहा जनरल काउंसलर के रूप में प्रतिभाग करेंगी।इस उपलब्धि पर संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों में खुशी का माहौल है।
जिलाध्यक्ष ने संगठन की बैठक आहूत कर नवनिर्वाचित जनरल काउंसलर का स्वागत व
सम्मान फूलमाला पहनाकर किया।बैठक में
जिलाकोषाध्यक्ष अनिल त्रिपाठी,जिलाउपाध्यक्ष प्रशांत राजपूत,दिलीप राजपूत,विनय ताम्रकार,
परशुराम निरंजन,बलि हुसैन,रामरक्षपाल सिंह,
अरविंद राजपूत,शैलेश सोनी,डॉo स्मिता जैन,इंदर पटेल,विनय रजक,हरिश्चंद्र नामदेव,
हिमांशु मिश्रा,हरिनारायण चौबे,सत्येंद्र जैन,
मनीष खरे,गौरीशंकर सेन,नीलम ताम्रकार,स्वदेश भूषण,बृजेश चौरसिया,जितेंद्र जैन,मुकेश बाबू नरवरिया,रामसेवक निरंजन,दयाशंकर रजक, राममिलन रजक,सर्वोदय झां,राजीव गुप्ता, राकेश शर्मा ,देवी सिंह, संजय सोनी,गिरीश साहू, दीपेंद्र पुरोहित,सुरेश निरंजन,शक्ति सिंह,प्रफुल्ल जैन,विमलेश सोनी,रामसेवक रजक मौजूद रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button