उत्तर प्रदेशललितपुरशिक्षण संस्थान

●निपुण परीक्षा का हुआ आयोजन- ● परीक्षा में बच्चों से पूछे गये बहुविकल्पीय प्रश्न,ओएमआर सीट पर भरे उत्तर

(ललितपुर) संविलयन उच्च प्राथमिक विद्यालय डुलावन में निपुण परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। इस दौरान ब्लॉक बार के एआरपी अरविंद कुमार गौतम द्वारा निरीक्षण किया गया। परीक्षा उपरांत सभी बच्चों की ओएमआर सीट की स्कैनिंग समस्त स्टाफ द्वारा की गई।जिसमें
एआरपी महोदय द्वारा सहयोग किया गया।इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि निपुण असेसमेंट टेंट में कक्षा 4 से 8 तक के छात्रों के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न आधारित निपुण असेसमेंट परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा का उद्देश्य छात्रों की शैक्षणिक दक्षता और विषयगत समझ का मूल्यांकन करना है। कक्षा चार और पांच के छात्रों के लिए हिंदी, अंग्रेजी,गणित और पर्यावरण विषयों से 30 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए। जबकि कक्षा छह, सात और आठ के छात्रों से हिंदी,अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषयों से 50 प्रश्न पूछे गए। परीक्षा में सभी छात्रों को ओएमआर शीट पर उत्तर देने का अवसर मिला। बच्चों ने उत्तर देने के लिए संबंधित विकल्प के गोले काले किए। अध्यापकों ने इन उत्तर पत्रकों को परख ऐप की मदद से स्कैन कर अपलोड किया। परियोजना के अंतर्गत जल्द ही छात्रों के परिणाम अपलोड किए जाएंगे। जिससे उनके प्रदर्शन का आंकलन किया जा सकेगा।
इस दौरान इंचार्ज प्रधानाध्यापक वीर सिंह, सहायक अध्यापक पुष्पेंद्र जैन,अल्पेश समाधिया
,प्रीति कुशवाहा,अंजूलता वर्मा, प्रमोद तिवारी, राजेश पटेरिया,नीतू शर्मा,सुनीता कुमारी,राजेश राजे,अनुदेशक यशोदा,पर्यवेक्षक ब्रजेंद्र सिंह,
मौजूद रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button